Video: देखिये कैसे एक युवक ने सपा के काम नही काण्ड की सारी पोल खोल के रख दिया, जिसे सुनकर सपाई मुंह छिपाते फिरेंगे…

7117
Share on Facebook
Tweet on Twitter

19 फरवरी को फतेहपुर में प्रधानमन्त्री द्वारा दिया गया एक ऐसा बयान जिसमें उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की सपा सरकार रमजान में जैसी बिजली देती है वैसी ही दीवाली में भी मिले, जैसी होली में मिलती है उसी तरीके से ईद में भी मिले l” लेकिन घटिया राजनीति की हद तो देखिए प्रधानमन्त्री मोदी के इस बयान को ऐसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की जाने लगी l लेकिन सच तो ये है कि उत्तर प्रदेश में हालात इससे कुछ अलग नही है l इतना ही नही कब्रिस्तान और श्मशान को लेकर दिए गए मोदी जी के बयान को भी गलत तरीके से पेश किया गया और मोदी जी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की गई l

आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक नौजवान देशभक्त जिनका नाम रूद्र रवि शर्मा है, उन्होंने मोदी के विरोधियों की घटिया राजनीति की पोल खोल दी है l इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे इस देशभक्त ने अपने इस वीडियो में सपा की नौटंकी और धर्म विशेष की राजनीति को सबके सामने ला दिया l इस वीडियो में इस शख्स ने पूरे आंकड़ों के साथ सपा की घटिया राजनीति की धज्जियाँ उड़ा दी हैं, इतना ही नही इस वीडियो को देखने के बाद सपा के नेताओं को शायद ही नींद आए l

रूद्र अपने क्रांतिकारी विचारों के लिए सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच काफी फेमस हैं. ट्विटर फेसबुक, और Instagram जैसे सोशल साइट्स पर इनके हजारो फालोवर्स है. इतना ही नही समय-समय पर देश के सम्मान को चोट पहुँचाने वाले देश द्रोहियों को उनकी असली औकात भी बताते हैं l

Loading...
Loading...