जब डिंपल यादव से उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की ये बेहूदी हरकत !

इस वीडियो को देखने के बाद क्या कहेंगे मुलायम सिंह और अखिलेश यादव !

50782
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अपने कार्यकर्ताओं के बीच डिंपल भाभी के रुप में लोकप्रिय डिंपल यादव ने पहले हन्डिया में और फ़िर इलाहाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर में जनसभा की थी और दोनो ही जगह डिंपल ने कई बार मंच से इशारा किया कि फैन कार्यकर्ता मंच से दूर रहें लेकिन जब युवा कार्यकर्ता नहीं माने तो डिंपल ने उनमें से ज्यादा हुडदंग करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी और कहा ”मैं भईया को आपके नाम दूंगी ”

 

डिंपल ने ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया या वो इन नामों को लेकर गम्भीर भी हैं ये तो डिंपल ही जानें लेकिन इस सबसे इस बात का अंदाज़ा साफ़ लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी से किस तरह के लोग जुड़े हुए हैं l जहां अखिलेश यादव ये कहते हैं कि उनकी पार्टी के चलते यूपी में गुंडागर्दी कम हुई है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पत्नी को सपा कार्यकर्ता बोलने नहीं दे रहे हैं l

अगले पेज पर देखें वीडियो

 

2 of 3

loading...