अपने कार्यकर्ताओं के बीच डिंपल भाभी के रुप में लोकप्रिय डिंपल यादव ने पहले हन्डिया में और फ़िर इलाहाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर में जनसभा की थी और दोनो ही जगह डिंपल ने कई बार मंच से इशारा किया कि फैन कार्यकर्ता मंच से दूर रहें लेकिन जब युवा कार्यकर्ता नहीं माने तो डिंपल ने उनमें से ज्यादा हुडदंग करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी और कहा ”मैं भईया को आपके नाम दूंगी ”
डिंपल ने ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया या वो इन नामों को लेकर गम्भीर भी हैं ये तो डिंपल ही जानें लेकिन इस सबसे इस बात का अंदाज़ा साफ़ लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी से किस तरह के लोग जुड़े हुए हैं l जहां अखिलेश यादव ये कहते हैं कि उनकी पार्टी के चलते यूपी में गुंडागर्दी कम हुई है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पत्नी को सपा कार्यकर्ता बोलने नहीं दे रहे हैं l