अंतिरक्ष दौरे के 16 दिनों तक ये लोग मौत के साये में रहे, पल-पल की जानकारी नासा स्पेस सेन्टर को देते रहे लेकिन नासा ने सब जानते हुए भी उन्हें ये नहीं बताया की वहां से वापस आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है..
source
इसका खुलासा मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर वेल ने किया है.
वेल के मुताबिक कोलंबिया स्पेस शटल के उड़ान भरते ही पता चल गया था कि ये सुरक्षित जमीन पर नहीं लौट पाएगा. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि आखिर घटना के 10 साल बाद ये खुलासा क्यों किया गया ? तो उन्होंने बताया कि…
आगे जानें, जानकरी के बाद भी नासा ने दुनिया को क्यों नहीं बताया कि अंतरिक्ष यान में बैठे यात्री वापस कभी नहीं आयेंगे..