देश की वो पहली महिला जिसने अंतरिक्ष को छुआ था और अपने इसी कारनामे से वो आज करोड़ों महिलाओं की प्रेरणा बन गई हैं, वो कोई और नहीं बल्कि भारत देश की बहादुर बेटी कल्पना चावला हैं। ये वही कल्पना चावला हैं जिसे आज भी याद करके हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है।

1 फरवरी 2003, ये वो तारीख थी जब देश ने अपनी बेटी कल्पना चावला को हमेशा के लिए खो दिया था। 16 जनवरी को कोलंबिया सात मेधावी वैज्ञानिकों के साथ रवाना हुआ था, लेकिन कैसे 15 दिन बाद यह मिशन एक हादसे में बदल गया और देश की ये बहादुर बेटी जो हमेशा से ही सितारों को छूना चाहती थी, वो सितारों में ही बस गयी और लोगों को पता भी नहीं चला। कल्पना चावला को जानने वाले बताते हैं कि वो बचपन से ही उड़ने का सपना देखती थी।
अगली स्लाइड में सुनिए कल्पना चावला और देश के प्रधानमंत्री की बातचीत का वो आखिरी वीडियो जिसे सुनकर आपकी आँखे भी नम हो जाएगी…
Loading...
Loading...