कुछ ही महीने पहले शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की संगीत सेरेमनी में बनाये गए इस वीडियो में पूरा यादव परिवार जश्न में सराबोर नजर आया था। सेरेमनी में चिटिया कलाइयां गाने पर किये गए डांस की वजह से डिंपल यादव काफी चर्चा में रहीं थीं।
इस दौरान उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को भी डांस कराया था। इस सेरेमनी में अखिलेश यादव भी डांस करते नजर आये थे। सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने के बाद लोगों ने यादव परिवार के इस डांस को काफी पसंद किया था। यही वजह है कि आज भी इस सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं।
देखिये डिम्पल यादव का वो डांस जो हो बन गया है फिर से चर्चा का विषय ..
अपने अलग अंदाज के लिए जानीं जाने वालीं डिंपल यादव इस डांस की वजह से उस समय काफी चर्चा में रही थीं। सेरेमनी में डिंपल ने चिटिया कलाइयां पर जमकर डांस किया था। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों को भी डांस कराया था