पृथ्वी पर 71 फीसदी सतह पर पानी है. इस पानी पर धरती के कुछ हैरान कर देने वाले जीव रहते है. इन्ही जीवों में से एक है व्हेल मछली. इन मछलियों के कई प्रकार होते है जो तरह-तरह के आकार में पाए जाते है. हंपबैक व्हेल इन्ही विशालकाय मछलियों की वर्ग में आती है. हंपबैक व्हेल के बारे में माना जाता है की, इनके विशाल शरीर होने के कारण यह हवा में ज्यादा ऊपर तक नही जा सकती. हंपबैक व्हेल्स का वजन तकरीबन 36000 किलो तक हो सकता है. हवा में ज्यादा ऊपर ना जाने के बावजूद भी हंपबैक ऐसी-ऐसी कलाबाजियां दिखाती है की लोग हैरान रह जाते है.
व्हेल मछली की इसी प्रजाति की करीबन 40 टन की एक भीमकाय व्हेल का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में यह मछली पानी के बाहर आती है और हवा में कलाबाजी करती है. खबरों की माने तो यह पहला ऐसा मौका है जब किसी हंपबैक व्हेल मछली की हवा में ऐसी तस्वीरे बाहर आई है.
वीडियो के फिल्मांकन के बारे में बात की जाए तो यह स्कूबा डाइवर क्रेग केपहार्ट द्वारा दक्षिण अफ्रीका के बोटे तट के करीब शूट किया गया है. यू ट्यूब पर जब क्रेग ने इस वीडियो को पोस्ट किया तो बताया की डॉल्फिन्स और ग्रेट वाइट शार्क को तो पहले हवा में करतब करते हुए दिखाया गया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वयस्क हंपबैक व्हेल को ऐसा करते हुए फिल्माया गया है.
वयस्क व्हेल के बारे में बात की जाए तो इसका वजन लगभग 24 दरियाई घोड़ों के बराबर है. इसके बावजूद भी यह व्हेल ऐसे छलांग लगा रही है की मानो इसका रोज़ का काम हो. इस वीडियो को डिजिटल दुनिया में अबतक 10 लाख से ऊपर हिट्स मिल चुके है और लोग इसको काफी पसंद भी कर रहे है. आप भी देखिये यह हैरान कर देने वाला कुदरत का अद्भुत नज़ारा.