इंसान हमेशा दूसरी दुनिया की खूबसूरती को लेकर इतना जिज्ञासु रहता है की कभी-कभी यह भूल जाता है की उसके आस-पास की दुनिया कितनी खूबसूरत है. यह दुनिया इतनी खूबसूरत है की शायद है ऐसी कोई दुनिया हो इस पूरे ब्रह्मांड में जो इससे बेहतर हो. आज हम आपको हमारी दुनिया की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो कुदरत के रहस्य के साथ-साथ इंसानों की समझ के भी परे है.
नेवडा में एक नेचुरल फ्लाई गीजर है जिसके भीतर से लगातार गरम पानी एक फव्वारे की तरह बाहर आता रहता है. ऐसा माना जात है की यह गीज़र, 1964 में एक खुदाई के दौरान मिला था. इस गीज़र की लम्बाई 5 फीट है. वैज्ञानिकों के तौर पर इसमें से लगातार हीट एनर्जी निकल रही है.
अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में एक ऑर्चर्ड पार्क है है जहाँ पर एक झरने के नीचे लगातार एक दिया के रूप में आग जलती रहती है. इस दिये के बारे में बताया जाता है की इस झरने के नीचे से एक प्राकृतिक गैस लगातार निकलती रहती है. इस झरने को जो कोई भी देखत है वह हैरान रह जाता है.
चीन में एक ऐसी जगह है जो हैरान कर देने वाली है. रंग-बिरंगे पत्थरों के आलावा यहाँ पर रंगीले पहाड़ भी देखने को मिलते है. चाइना के रंग-बिरंगे डान्क्सिया लैंडफॉर्म दुनिया भर में प्रसिद्द है. इनको देखने से ऐसा लगता है जैसे की कोई ख्वाब हो लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है की इन रंगीले पहाड़ों का कारण हैं नेचुरल एरोज़न और बदलते मौसम के कारण इन पहाड़ों का रंग ऐसा हो जाता है.
चाइना में ही एक और ऐसी जगह है जिसका नाम है रीड फ्लूट केव, गुअंग्क्सी. इस गुफा में कुदरत ने अपने आप ही ऐसे रंग भर दिए है जिससे देखने पर ऐसा लगया है मानो यहाँ पर मानव-निर्मित लाइटिंग की गयी हो. यह गुफा चुने से बनी है और इसके रंगों के पीछे का कारण आजतक कोई पता नही कर पाया है.
https://www.facebook.com/thiszanubhav/videos/692112480983853/