हम सभी ने कई बार जलपरियों के किस्से और कहानियों को अपने बचपन में सुना होगा. इतना ही नहीं हम सभी लोगों में से कई ने तो अपने सपनों में उनके होने कि कल्पना भी की होगी. हम में से कई लोग तो जलपरियों को किस्से और कहानियों तक ही सीमीत मानते हैं. लेकिन एक बात सोचने वाली है कि जब जलपरियों को किसी ने देखा ही नहीं है तो उनके बारे में किस्से और कहानियों ने कहां से जन्म लिया. लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि इनको लेकर कई बार लोगों के दावे भी होते रहे हैं जिनसे ये बात सावित हो जाती है कि कभी इन जलपरियों का अस्तित्व इस संसार में रहा है.
आज हम जलपरियों के बारे कुछ ऐसे रहस्य का खुलासा करने जा रहे हैं जिनके बारे में जानना आप लोगों के लिए बहुत जरूरी है. बता दें कि कई बार इनके होने होने कि बात सामने आती रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जलपरियों से जुड़े रहस्यों के बारे में बात की गई है.
हम सब इस बात को जानते हैं कि जलपरी का जिक्र हमे हर देश की पौराणिक कथाओं में मिलता है तो क्या हम इब बात को नकार सकते हैं कि इनका वजूद कभी रहा ही नहीं. अब हम सभी के सामने सवाल ये खड़ा होता है कि जब इनका अस्तित्व कभी रहा ही नहीं तो इनके बारे में जिक्र क्यों किया जाता रहा है.
आपको बता दें कि जलपरी एक ऐसा जीव है जिसका आधा शरीर इंसान का है और आधा शरीर मछली जैसा होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ये जलपरियाँ इंसान को मधुर संगीत के जाल में फंसाकर अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. कहते हैं कि जलपरियों की मधुर संगीत को सुनकर लोग जहाज से नीचे समुद्र से पानी में कूद जाते थे. इतना ही कई बार तो पूरा जहाज समुद्र में समा जाता था.
उनके बारे में कुछ ऐसी कहानियां भी प्रचलित है जिसमें जलपरियाँ डूबते हुए इंसान कि मदद करने के प्रयास में उनकी भी जान ले लेती थीं. क्योंकि वह उन्हें बचाने के दौरान इस बात को भूल जाती थीं कि कोई इंसान पानी के अंदर सांस नहीं ले सकता. आज हम आपको जलपरियों कि एक ऐसी कहानी सुनने जा रहे हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि ये इनकी पहली कहानी थी.
कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक लड़की एक चरवाहे से बहुत प्यार करती थी और ना चाहते हुए भी उसे अपने प्रेमी कि हत्या करनी पड़ी. इस बात से वो लड़की इतनी शर्मिंदा हो गई थी कि उसने एक तलाव में छलांग लगा दी और एक मछली का रूप ले लिया.
लेकिन जल भी उसकी खूबसूरती को छुपा नहीं पाया पर और इसी कारण उसका आधा शरीर इंसान का और आधा शरीर मछली की तरह बन गया. इस तरह कि कई और कहानियां है जिसका जिक्र मिलता है जिससे उनके अस्तित्व के बारे में पता चलता है. आप नीचे दी गई वीडियो में उनके बारे में और कहानियों को जान सकते हैं.