फिल्मों और सीरियल में काम पाने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है और फिर कही जाकर आपको फिल्मों में काम मिलता है फिल्मों में काम मिलना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको महंगी मुंबई में जाकर काम के लिए रहना पड़ता है और फिर भी आपको काम मिले जरुरी नहीं.
बॉलीवुड़ में लोगों को अपनी पहचान बनाने में बहुत समय लगता हैं,जिसके बाद ही वो व्यक्ति लोगों के बीच एक अभिनेता या अभिनेत्री बनकर आता है. लेकिन अभिनेता बनने के बाद उसको ये याद रखना होता हैं,कि अब समाज में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है.
90 के दशक में बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रिया थी जिन्होंने उस दशक में अपने अभिनय का लौहा पूरी दुनिया से मनवाया था.फ़िल्मों में एक साथ काम करने के दौरान बॉलीवुड में ऐसे बहुत से फ़िल्म स्तर थे जिनका नाम आपस में एक दूसरे से जोड़ा गया था.माधुरी दिक्सित और संजय दत्त इसके अलावा अक्षय कुमार-रवीना टंडन अमिताभ बच्चन-रेखा अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी ऐसी और भी बहुत सी जोडिया थे जिनके प्यार को मुक़ाम नही मिल पाया.
ऐसी ही एक जोड़ी थी नाना पाटेकर और मनीषा कोयराला की. मनीषा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत ‘सौदागर’ फिल्म से की थी.1991 में आई इस पहले फ़िल्म से ही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने एक्टिंग का लौहा मनवा लिया था. मनीषा का जन्म 16 अगस्त, 1970 को हुआ था.
मनीषा जिस समय सफ़लता की सीढ़िया चढ़ रही थी उस समय उनका अभिनेता नाना पाटेकर से उनके रिश्ते को लेकर अफ़वाहे भी जोरों पर थी. नाना पाटेकर मनीषा से लगभग 20 साल बड़े थे लेकिन फिर भी इन दोनों ने इस रिश्ते में आने से पहले एक भी बार नहीं सोचा.
हालांकि, दोनों के रिश्ते में उस समय दरार आ गई, जब मनीषा ने नाना पाटेकर को बॉलीवुड की एक अन्य अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ बंद कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया था.नाना को आयशा जुल्का के साथ इस हालत में देखकर मनीषा के पैरों तले जमीन खिसक गई.मनीषा ने नाना के अलावा कमरे में मौजूद आयशा को भी बहुत खरी खोटी सुनाई और जमकर लड़ाई की.
नाना और मनीषा ने एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी’ में पहली बार काम किया था.फिल्म में काम करने के दौरान यह दोनों इतने करीब आ गए की इन दोनों ने लोगों के सामने आकर अपने इस रिश्ते को कबूल कर लिया था.हर रिश्ते की तरह इनके रिश्ते में भी कई बार उतार-चढ़ाव आए थे क्योंकि नाना अपने और मनीषा के रिश्ते को लेकर बहुत पजेसिव थे.नाना पाटेकर को मनीषा का किसी और से बात तक करना पसंद नही था.
नाना की जिंदगी में कुछ ऐसे हुई थी अभिनेत्री आयशा जुल्का की एंट्री
नाना पाटेकर की जिंदगी में अभिनेत्री आयशा जुल्का तब आई थी जब पहले से नाना मनीषा कोइराला के साथ रिश्ते में आ चुके थे. आयशा और नाना ने एक साथ फिल्म ‘आंच’ में काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों इतने करीब आ गए की नाना ने मनीषा से किनारा करना शुरू कर दिया. फिल्म में नाना कौर आयशा के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स भी थे.
एक स्टेज शो के दौरान नाना ने कर दी थी आयशा की पिटाई…
कहा जाता है कि मनीषा से अलग होने के बाद नाना और आयशा इतने करीब आ गए थे की नाना ने अपने परिवार से अलग होकर आयशा जुल्का के साथ कई साल तक लिव इन में रहने लग गए थे.नाना और आयशा के एक साथ रहने के दौरान नाना और आयशा में भी कई बार लड़ाई होती थी.
नाना बॉलीवुड में अपने गुस्से को लेकर आज भी जाने जाते है.अपने गुस्से की वजह से एक बार नाना ने आयशा पर सबके सामने हाथ भी उठा दिया था और नाना की इस हरकत से दुखी होकर आयशा ने भी मनीषा की तरह उनसे दूरी बना ली थी.
मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर खुलासा किया था कि वो अभिनेत्री मनीषा कोयराला को अभी भी बहुत मिस करते है.वो बेहद नाजुक अभिनेत्रियों में से एक नाना ने मनीषा को ‘कस्तूरी हिरण’ का नाम भी दिया था. नाना ने सबके सामने इस बात को भी स्वीकार था कि उनके और मनीषा का ब्रेकअप उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था मुझे नहीं पता में उस समय खुद को कैसे संभाला था और अब में उस बारे में और बात नहे करना चाहता.