उत्तर प्रदेश कि सत्ता को जिस दिन से आदित्यनाथ योगी ने अपने हाथों में लिया है उसके बाद से यूपी कि राजनीति में कई बदलाव देखने को मिले हैं. आदित्यनाथ योगी ने कई ऐसे फैसले भी लिए जिनकी लोगों को जरुरत थी. हम सभी ने इस बात को सुना ही होगा कि अच्छे कार्य करने वाले लोगों के दुश्मन बहुत जल्दी बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ हुआ है. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन कि नींद उड़ गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस के पास एक ऐसी कॉल आई है जिसके बाद पुलिस वालों के हाथ-पांव फूल गए हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस के पास एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने कि धमकी दी है.
जैसे ही इस बात कि खबर लोगों को मिली हैं उसके बाद तो दिल्ली से लेकर यूपी तक हडकंप मच गया है. इतना ही नहीं जिस अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को कॉल किया है उसने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पास मात्र एक घंटे का समय है अगर योगी को बचा सकते हो तो बचा लो.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास एक फोन आया था. जिसको रिसीव करने पर एक व्यक्ति योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देता है और पुलिस वालों से कहता है कि तुम लोगों के पास सिर्फ एक घंटा है इस एक घंटे में तुम लोग अगर योगी को बचा सकते हो तो बचालो.
पुलिस वालों से इतना कहने के बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने फोन काट दिया. इस कॉल के आने के बाद सिर्फ दिल्ली पुलिस में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. पूरा पुलिस महकमा इस बात कि जांच करने में जुट गया है कि ये कॉल कहां से आया है और किसने ये कॉल किया है, इसलिए पुलिस वाले उस कॉल को ट्रेस करने में लगे हैं.
पुलिस वालों कि जांच में अबतक जो बात सामने आई है कि वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके यह कॉल की गई थी. इस पूरे मामले सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आरोपी अभी तक पुलिस वालों की पकड़ में नहीं आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कई बार इस कि कॉल फर्जी होती हैं लेकिन इस बार मामला यूपी के मुख्यमंत्री का है और पुलिस वाले इस बात को गंभीर लेकर कार्यवाही कर रहे हैं.