वीडियो : जानें घर की किस दिशा में घड़ी लगाने से होता है भारी नुकसान

7584
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या आप ये जानते हैं कि वास्तु में घड़ी लगाने की भी शुभ और अशुभ दिशा होती है और ये हमारे जीवन पर साकारात्मक और नाकारात्मक प्रभाव भी डालता है। हम में से सभी के घरों में छोटी-बड़ी दीवार घड़ी जरूर टंगी होती है। दीवार पर ये घड़ी हम उस जगह पर लगाते हैं जहां आसानी से हम इसे देख सके और समय का ध्यान रख सके। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वास्तु में घड़ी लगाने की भी शुभ और अशुभ दिशा होती है और ये हमारे जीवन पर साकारात्मक और नाकारात्मक प्रभाव भी डालती है।

source

ऐसा माना जाता है कि कभी किसी को घड़ी तोहफे में नहीं देनी चाहिए। भला क्यों? घड़ी की सुइयां हमें समय में बांधती हैं। और यदि यही समय हम किसी को तोहफे में दे रहे हैं तो हम उसे अपने अच्छे समय के साथ बुरा समय भी दे रहे हैं। यदि यह घड़ी उसके लिए अच्छा समय लाए तो हमें खुशी मिलेगी l

खैर ये तो है घड़ी के संधर्भ में वास्तु शास्त्र और फेंगशुई विज्ञान बहुत कुछ कहता है l भारतीय शास्त्रों में जाने माने और फेंगशुई शास्त्रों के अनुसार हमारे घर में लगी घड़ियाँ बहुत कुछ कहती हैं l जिन घड़ियों को हम घर या ऑफिस में इस्तेमाल करते हैं उनका हमारे जीवन से एक ख़ास सम्बन्ध होता है l घर या ऑफिस में उपयोग होने वाली घड़ियाँ जैसे की वाल क्लॉक, टेबल क्लॉक या फिर हैंगिंग क्लॉक सभी को हमें किस तरह से उपयोग में लाना चाहिए तथा इसे किस दीवार पर लगाए और कहाँ न लगाए इसके ख़ास निर्देश प्रदान किये गये हैं l

source

अगर वास्तु शास्त्र की माने तो घर की दक्षिण दीवार पर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए l क्या आप जानते है की ऐसा क्यों वो इसलिए क्यूंकि वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा है और यम वो देवता है जो हमारे जीवन को खत्म करने का काम करते हैं l

source

इसके साथ ही दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा है इस दिशा में घड़ी को लगाने से घर के लोगों के करियर और सक्सेस में रूकावट आती है l वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा घर के मुखिया के लिए होती है अगर इस दक्षिण दीवार पर कुछ लगाना है तो इस दीवार पर घर के मुखिया की तस्वीर लगा सकते हैं l ऐसा करना शुभ माना जाता है और इससे घर के मुखिया का स्वस्थ भी अच्छा रहता है l

ये तो बात रही की घर की किस दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए l लेकिन घर की किस दिशा में घड़ी लगानी चाहिए वो जानने के लिए नीचे दी गयी वीडियो को पूरा देखें…