जब भी कोई महिला गर्भवती होती है तो उसके लिए यह पल खास होता है। वह अपने साथ-साथ अपने पेट में पल रहें बच्चें की भी केयर करने लगती है। जैसा की सभी जानते है, हर गर्भवती महिला को अपनी प्रेगनेंसी के दौरान काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। उस समय के दौरान महिला को कई तरह के शारीरिक और हार्मोनल परिवर्तन से गुजरना पड़ता है।इस समय गर्भवती महिला जो भी आहार लेती है, वही उसके बच्चें को संतुलित करने में मदद पहुंचाता है।
गर्भावस्था के दौरान महिला को भरपूर पोषण की जरुरत होती है, ताकि उसके बच्चे की सेहत के लिए पूरी तरह से कैलोरी या ऊर्जा प्रदान हो सके। इसी के साथ-साथ आपने इस दुनिया में जुड़वा बच्चों होने के भी बहुत से केस सुने होगें।किसी किसी महिला के जुड़वा ही नही बल्कि तिड़वा बच्चें पैदा होने तक के बारें में भी सुना होगा।
सभी महिलाओं को जुड़वा बच्चे पैदा करना तो बहुत अच्छा लगता है परंतु उनकी देखभाल करना उतना ही कठिन होता है। इतना तो आप भी जानते ही होगें कि यदि घर में किसी बच्चे का जन्म होता है। तो उस बच्चे की माँ को कितनी परेशानियां उठानी पढ़ती है। बच्चे के जन्म से लेकर सारा पालन पोषण तक।जब तक बच्चा बड़ा ना हो जाए तब तक पूरी तरह से उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी माँ पर होती है।
हर माँ का सपना होता है जो बच्चा उसकी कोख में पल रहा है।जब वह इस दुनिया में आएगा उसे अपनी ममता की छांव में रखेगी। अपना बच्चे को लाड़ प्यार देंगी।उसकी हर जिद को पूरा करना करने की कोशिश करेगी और इसी बड़े कारण से मां को इष्टदेवी भी कहा जाता है।
लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा अगर किसी को पता चले कि एक महिला को दो तीन नही बल्कि 69 बच्चे पैदा हुए हो। हमें मालूम है यह बात सुनकर आपको भी विश्वास नही होगा लेकिन हम आपको बता दे कि यह मामला पूरी तरह से सच है। लेकिन 69 बच्चों को जन्म देने के बाद महिला का हुआ ये हाल..
तो जानते है नीचे दिए गये वीडियो में इस पूरे मामले के बारें मे ..