शादी की परंपरा देवी देवताओं से ही चली आ रही है. शादी एक पवित्र रिश्ता होता है जिसमें दो इंसानों ही नही दो परिवारों के बीच भी संबंध बनते है. लेकिन आज शादी को लोग मजाक समझते है.शादी करने के बाद आप तभी अपना जीवन एक-दूसरे के साथ बिता सकते हो जब आप एक दूसरे की भावनाओं को समझे और उनका सम्मान करे,वरना तलाक जैसी स्थिति देखने को मिलती है.
शादी के बाद महिलाओं के साथ उनके ससुरालवालों द्वारा मारपीट करने की घटनाओं के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा.शादी के बाद कुछ लड़कियों के साथ कम दहेज़ मिलने की वजह से उनके ससुराल के लोग मारपीट करते है कई बार तो मारपीट इस हद तक होती है की उस लड़की की मौके पर ही मौत हो जाती है.
लड़कियों के साथ रेप,जबरदस्ती सेक्स करने जैसी घटनाओं के बारे में आपने काफी बार सुना होगा पर आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसमें एक आदमी के साथ उसकी पत्नी रोज मारपीट करती थी पत्नी की रोज मारपीट करने की वजह जानकार आपके भी होश उड़ जायेगे.
यह मामला है मलेशिया के कलांग शहर का जहां एक आदमी ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनकर पुलिसवालों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई.इस शख्स की उम्र 32 साल के आसपास है. इस शख्स की पत्नी जिसकी उम्र 31 साल बताई जाती है वो उससे हर रोज एक अजीबोगरीब डिमांड करती है और उसकी यह इच्छा पूरी ना होने पर वो अपने पति की डंडे और कोड़े से पिटाई करती है.
एक वेबसाइट की ख़बर के अनुसार यह शख्स एक फैक्टरी में नौकरी करता है और जब से उसकी शादी हुई है वो हर रोज अपनी पत्नी के द्वारा उस पर किये जा रहे अत्याचारों को सहन करता रहता है.जब उसके बर्दाश्त की हद पार हो गई तो उसने पत्नी के खिलाफ पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज़ करवाई.
इस शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हाउस वाइफ है और पूरा दिनभर घर पर ही रहती है. वो उससे पूरे दिन में कम से कम 8 से 10 बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग करती है और इस मांग के पूरा ना होने पर वो मुझे घुटनों के बल बैठाकर मारती है.वो मुझे तब तक मारती रहते है जब तक मैं उसकी ये इच्छा पूरी नहीं कर देता.इस आदमी ने कहा कि वैसे तो उसके बच्चे भी है और उसकी पत्नी उससे खुश भी है लेकिन वो सेक्स करने की डिमांड रोज करती है.
उसनें बताया कि पूरा दिन फैक्टरी में काम करने के बाद वो थक जाता है और शाम को जब वो घर आता है तो उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता तो वो अपने पत्नी को सेक्स करने से माना कर देता है. इस बात पर पत्नी और भड़क जाती है और गुस्से में उसकी पिटाई भी कर देती है.इस शख्स के अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के बाद जब पुलिस ने इस शख्स का चेकअप किया तो पुलिस को उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान दिखे.
हालांकि इस पूरे मामले में इस व्यक्ति का कहना है कि वो इस मामले को पुलिस तक लाना ही नहीं चाहता था और ना अपनी पत्नी पर केस करना चाहता था. बस वो अपनी पत्नी के अत्याचारों से तंग आ चुका है और रोज की इस समस्या से छुटकारा पाना चाहता है.