आज के युग में मोबाइल हर किसी के लिए बहुत अहम वस्तु बन गया है.लोग मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकते है. यह आज के समय में सबकी आदत बन गया है.लोग देर रात तक फोन में लगे रहते है.अगर किसी वजह से उनका फोन ख़राब हो जाए तो वो खुद को पूरी दुनिया में अकेला समझने लग जाते है.
मोबाइल के बिना सब कुछ अधूरा–अधूरा लगता है. पहले के समय में कैमरा हर किसी के पास नहीं होता था.उस समय में लोगों के द्वारा मनाए गए तीज-त्योहारों को कैमरे में कैद करने का कोई साधन नहीं था.अब के समय में हर किसी के पास फोन होता है.कोई चाहे अमीर हो या गरीब सबके पास मोबाइल फोन होता है.मोबाइल फोन महंगा हो या सस्ता अब सभी तरह के मोबाइल में कैमरा जरुर होता है.
अब का समय ऐसा हो गया है कि लोग राह चलते-चलते फोटो क्लिक करते रहते है.लोग उनके साथ घट रही हर घटना को भी कैमरे में कैद करने से पीछे नहीं रहते.लोगों की जिंदगी में जो भी कुछ चल रहा है वो याद रखने के लिए कैमरे में तस्वीरें खींच लेते है और इन लम्हों को हमेशा के लिए अपने साथ याद के रूप में रख लेते है इन लम्हों को कैद करते समय लोग इतने खो जाते है कि वो भूल जाते है कि उसके कैमरे में कुछ और भी कैद हो रहा है.
अगर बात तस्वीरों की करे तो तस्वीरों को खिचते समय कुछ ऐसी तस्वीर भी खींच जाती है जिन्हें देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है.कुछ लोग भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करते पर अब इस वीडियो को देखने के बाद आप भी भूतो पर विश्वास करने लग जायेगे.
ऐसा ही हुआ कुछ समय पहले विदेश में रहने वाले एक शख्स के साथ.इस शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर खिचवाने के बारे में सोचा.जब इस शख्स ने तस्वीर क्लिक होने के बाद उसको देखा तो उसके होश उड़ गए.इस तस्वीर में उसकी बेटी के हाथ के ऊपर किसी और का हाथ रखा हुआ था.यह हाथ आखिर किसका था? ये बात सोचकर यह इंसान आज भी सदमे में है.
दूसरी तस्वीर है एक स्कूल की लड़कियों के ग्रुप की. इन लड़कियों ने स्कूल के बाथरूम में फोटो क्लिक करवाई थी. जब इन्होंने घर जाकर इस तस्वीर को देखा तो उनके होश उड़ गए. इस तस्वीर में उनके पीछे कोने में एक औरत बैठी थी जिसने काले कलर के कपड़े पहने हुए थे.
वैसे तो आपने टीवी पर कई बार भूतिया फिल्मे देखी होगी और कई भूतिया क़िताबे भी पढ़ीं होगी. जिन्हे देखने के बाद आपको डर जरुर लगता है. मगर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे है,जिसको देखने के बाद आपको कई दिन तक नींद आयेगी.
जी हां अगर आपका दिल कमजोर है तो भूलकर भी इस वीडियो को रात को ना देखे, क्योंकि इस वीडियो में जो भी घटना दिखाई जा रही है वो पूरी तरह से सच है और इस वीडियो में भी कुछ झूठ नहीं दिखाया गया है तो आप भी दिल थामकर देखे ये वीडियो.