आज तक आप लोगों ने भूतों की कहानियां सुनी ही है। और महसूस की है। लेकिन कभी किसी ने देखा नहीं होगा। कभी सोचा है, कि जिन भूतों की बात करते है। वो सच में क्यों नहीं दिखते है। क्यों किसी के सामने अपने रूप में नहीं आते है। और आप ये भी अच्छे से जानते है कि भूत कभी इंसानो को भले ही नहीं दिखते हो लेकिन जानवरों और बेजुबानो को जरूर दिखते है। और शायद आपने ये भी नोटिस किया होगा। कि भूतों का जिक्र अकसर रात में ही किया जाता है।
भूत रात में अपनी उपस्थिती इसलिए दर्ज करवाते है। क्योंकि रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी शक्ति लोगों पर हावी होने लगती है। और जिन भूतो और अदृश्य घटनाओं को लोग नहीं देख पाये यहां तक की लोगों के आंखों के सामने ऐसी खतरनाक घटना हो गई लेकिन लोग समझ तक नहीं पाये। लेकिन वो घटनाएं जब सड़को और अनजान जगह लगे कैमरे में कैद हुई जिसे देखकर लोगो की आंखें फटी की फटी रह गई।
ये बात सच है, कि भूत हर किसी को नहीं दिखाई देते है बल्कि कहा जाता है कि जिनके गण कमजोर होते है उनको ही भूत दिखाई देते है। इसलिए अकसर आपने फिल्मों में देखा होगा कि अगर किसी घर में कोई आत्मा होती है तो पहले घर में रहने वाले कुत्ते को अहसास होने लगता है। और वो अजीब तरह का बर्ताव करने लगता है। और तेज-तेज से भौंकने लगता है। ऐसे ही कई डरावनी घटनाएं जिन्हे लोग सच में तो नहीं देख पाये लेकिन कैमरे में देख लिया गया। जिन्हे आप भी देखकर चौंक जायेंगे कि सच में भूत होते है।
कैमरे में जब ऐसे रुह कैद हुई तो भूतों पर विश्वास न करने वालों के भी होश उड़ गये जो कहते है। कि भूत नाम की कोई चीज ही नहीं होती है। आप भी जब खुद अपनी आंखों से ये वीडियो को देखेंगे जिसमें बैठी लड़की में अचानक से ऐसा क्या हो जाता है कि एकदम से उसके झटके लगने लगते है। और तड़पती हुई कुर्सी से गिर जाती है।
कैमरे में जब देखा गया कि कोई रूह बनकर आत्मा आई और उस बैठी लड़की में घुस गई जिसे देखकर लोगों के पैरों के तले जमीन के घिसक गई। वहीं दूसरी तरफ भी ट्रायल रूम कपड़े चेंज करती लड़की के पास से अचानक से हाथ आते दिखाई देता है। जो कि लड़की को तो नहीं दिखा लेकिन वो कैमरे में जरूर कैद हो गया।
वीडियो में देखिये जब ट्रायल रूम में लड़की कपड़े चेंज कर रही होती है तो कैमरे में आ गई ये हरकत…
वैसे ही इसी तरह का एक और दृर्शय देखा गया जिसमें रेलवे स्टेशन पर खाली ट्रेक पर कई लोग खड़े थे और देखते ही देखते वो व्यक्ति कट गये। जैसे कि उन पर ट्रेन चढ़ गई हो। लेकिन वहां पर कोई ट्रेन ही नहीं थी। लेकिन जब कैमरे में देखा गया तो लोगों के होश उड़ गये क्योंकि कैमरे में वाकायदा ट्रेन आती हुई दिखाई दी गई। जिसके बाद लोग सोचने को मजबूर हो गये।