हमारा बॉलीवुड अगर नहीं होता तो शायद हमारे मनोरंजन के लिए कुछ नहीं होताl आज हम सभी अपने मनोरंजन के लिए टेलीविज़न का सहारा लेते हैं और उसमे अलग-अलग तरह के कार्यक्रम और फिल्मे देखते हैंl हमारे बॉलीवुड के पास कई ऐसे कलाकार है जिनके चाहने वाले सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के कई कौने में मौजूद हैंl हमारे बॉलीवुड के अंदर आमिर खान, शारुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन समेत कई ऐसे अभिनेता मौजूद है जिनकी पूरी दुनिया फैन हैl
लेकिन जब किसी अभिनेता की मौत होती है तो ना केवल आम जनता में बल्कि पूरे फ़िल्मी जगत में रोश का माहौल फैल जाता हैl मौत एक कड़वा सच हैl जिस जीव का जन्म इस दुनिया में हुआ है उसकी मौत होना निश्चित हैl इस दुनिया में ऐसा कोई जीव नहीं है जिसकी मौत कभी ना कभी नहीं हुई होl मौत को कभी कोई नहीं रोक पाया है और ना ही कभी कोई इसको रोक पायेगाl
आज हम जिस कलाकार के बारे में बात करने जा रहे हैं वो बिग बी हैं. सबके चाहिते और सुपर स्टार कहलाने वाले अमिताभ बच्चन की गिनती देश के नामी कलाकारों में कि जाती है. इन्होंने हमारे बॉलीवुड ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं जिनके चर्चे भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी हैं. इन्होंने बॉलीवुड के लिए मर्द, शहंशाह, जादूगर और एक अजनबी जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ हाल में हादसा हो गया है. सुपरस्टार माने जाने वाले बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन अपनी एक फिल्म कि शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं. इतना ही नहीं इस हादसे के बाद उनके पैर में चोट आई है. एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ के पैर में फ्रैक्चर के अलावा पीठ में भी दर्द है.
लेकिन बताया जा रहा है कि इतनी चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया है. इस हादसे के बाद भी अमिताभ अपने शेड्यूल को जारी रखते हुए उन्होंने फिल्म कि शूटिंग जारी रखी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चन जी अभी फिलहाल “कौन बनेगा करोडपति” और “ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान” के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
पूरे बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का नाम काफी इज्जत के साथ लिया जाता है और इतना ही नहीं ये उन कलाकारों में से एक हैं जो कभी विवादों में नहीं रहे हैं. अगर इनके चांहने वालो की बात करें तो भारत में ही इनके करोड़ों फैन हैं. नई पीढ़ी के लोग हों या फिर बुजूर्ग इनकी फिल्मों का हर कोई दिवाना है.