भारत में हैं ऐसी अद्भुत जगहें यहां जाने के लिए आप अपनी नौकरी तक छोड़ दोगे….

3747
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हम भ्रमांड के सबसे सुन्दर ग्रह पर रहते हैं जो हरयाली और मनमोहक रचनाओं से भरा बेहद सुन्दर और आकर्षक है l कुदरत ने हमारे देश को भी कई नायब तौफे दिए हैं जिन्हें देखकर कभी भी मन नहीं भरता l भारत में ही कुछ ऐसी जगह हैं जो आपको दुसरे देश की याद दिला दे l  आज हम बात करेंगे अपने देश की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जो बेहद अद्भुत है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं l ये वो जगह हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं l

Source

खज्जियार – हिमाचल प्रदेश
इसे हिमाचल का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है l दिल्ली से 508 किलोमीटर की दुरी पर हिमाचल प्रदेश में स्थित है खज्जियार l खज्जियार झील के चारों ओर हरी भरी घास खज्जियार की सुन्दरता को और बड़ा देती है l देवदार और चीड़ के वृक्ष से ढकी है खज्जियार झील l हिमाचल प्रदेश के डलहौजी और चम्बा से आधे घंटे की दुरी पर है खज्जियार l अगर जाना जाना चाहते हैं स्विट्ज़रलैंड और नहीं जा पा रहे हैं तो भारत में ही खज्जियार जा कर स्विट्ज़रलैंड के मजे ले सकते हैं l

Source

चम्पई – मिजोरम

ये भारत और मयंमार की सीमा पर बसा है l अगर आप कभी मिजोरम नहीं गये है तो सबसे पहले चम्पई जायें l चम्पई ऐसी जगह है जहा की हरयाली आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है l

Source

पांगोंग त्सो झील – जम्मू कश्मीर

बेहद ही खूबसूरत झील जिससे आपकी नज़रें ही नहीं हटेंगी l पांगोंग त्सो हिमालय में एक झील है जिस्की उचाई लगभग 4500 मीटर है। यह 134 कीमी लंबी है और ये झील लद्दाख़ से तिब्बत पहूँचती है। 3 idiot मूवी का क्लाइमेक्स सीन याद है आपको वो यह ही शूट हुआ था, याद आया l बॉर्डर पर होने की वजह से इसके 2 तिहाई हिस्सा चीन के पास है l ठण्ड के मौसम में ये झील जम जाती है जो खूबसूरत आईने सी नज़र आती है l

Source

अगत्ती द्वीप – लक्षद्वीप

कोचीन के समुद्री तट से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अगत्ती द्वीप प्रकृति की एक अद्भुत देन है। यह करीब 7 किलोमीटर लंबा और 3.84 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस द्वीप को पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाता है l पानी के बीचो बीच स्थित ये आइलैंड अपने खुबसूरत बीचों के लिए प्रसिद्ध है l हालांकि यहाँ विदेशी पर्यटकों का आना माना है l हनीमून के लिए ये बेस्ट स्पॉट है l यहाँ जाकर ऐसा लगता है जैसे मानों किसी दूसरी दुनिया में आ गये हो l

Source

कुफरी – हिमाचल प्रदेश

कुफरी हिमाचल में छोटे से शहर शिमला में है l यहाँ आप अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते हैं l यहां आप हॉर्स राइडिंग, बंज्जी जंपिंग, रोप क्लाइम्बिंग, जिप लाइनिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि यह जगह थोड़ी महंगी है, लेकिन आप यहां भरपूर आनंद उठा सकते हैं । यहाँ आसपास के मंदिर अपनी लकड़ी की नक्काशी की लिए जाने जाते हैं l इसे सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस भी कहा जाता है l

Source

जुलुक – सिक्किम

सिक्किम भारत के बेहतरीन हिस्सों में से एक है जो अपने अद्भुत नज़ारों और संस्कृति के लिए देश भर में प्रसिद्ध है l यहाँ की घुमावदार सड़के बाइक राइडर्स के लिए रोमांच से भरपूर होती हैं l

भारत की बाकि और भी सुन्दर जगहों के बारे में जानने के लिए नीचे विडियो देखें…