हम भ्रमांड के सबसे सुन्दर ग्रह पर रहते हैं जो हरयाली और मनमोहक रचनाओं से भरा बेहद सुन्दर और आकर्षक है l कुदरत ने हमारे देश को भी कई नायब तौफे दिए हैं जिन्हें देखकर कभी भी मन नहीं भरता l भारत में ही कुछ ऐसी जगह हैं जो आपको दुसरे देश की याद दिला दे l आज हम बात करेंगे अपने देश की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जो बेहद अद्भुत है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं l ये वो जगह हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं l
खज्जियार – हिमाचल प्रदेश
इसे हिमाचल का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है l दिल्ली से 508 किलोमीटर की दुरी पर हिमाचल प्रदेश में स्थित है खज्जियार l खज्जियार झील के चारों ओर हरी भरी घास खज्जियार की सुन्दरता को और बड़ा देती है l देवदार और चीड़ के वृक्ष से ढकी है खज्जियार झील l हिमाचल प्रदेश के डलहौजी और चम्बा से आधे घंटे की दुरी पर है खज्जियार l अगर जाना जाना चाहते हैं स्विट्ज़रलैंड और नहीं जा पा रहे हैं तो भारत में ही खज्जियार जा कर स्विट्ज़रलैंड के मजे ले सकते हैं l
चम्पई – मिजोरम
ये भारत और मयंमार की सीमा पर बसा है l अगर आप कभी मिजोरम नहीं गये है तो सबसे पहले चम्पई जायें l चम्पई ऐसी जगह है जहा की हरयाली आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है l
पांगोंग त्सो झील – जम्मू कश्मीर
बेहद ही खूबसूरत झील जिससे आपकी नज़रें ही नहीं हटेंगी l पांगोंग त्सो हिमालय में एक झील है जिस्की उचाई लगभग 4500 मीटर है। यह 134 कीमी लंबी है और ये झील लद्दाख़ से तिब्बत पहूँचती है। 3 idiot मूवी का क्लाइमेक्स सीन याद है आपको वो यह ही शूट हुआ था, याद आया l बॉर्डर पर होने की वजह से इसके 2 तिहाई हिस्सा चीन के पास है l ठण्ड के मौसम में ये झील जम जाती है जो खूबसूरत आईने सी नज़र आती है l
अगत्ती द्वीप – लक्षद्वीप
कोचीन के समुद्री तट से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अगत्ती द्वीप प्रकृति की एक अद्भुत देन है। यह करीब 7 किलोमीटर लंबा और 3.84 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस द्वीप को पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाता है l पानी के बीचो बीच स्थित ये आइलैंड अपने खुबसूरत बीचों के लिए प्रसिद्ध है l हालांकि यहाँ विदेशी पर्यटकों का आना माना है l हनीमून के लिए ये बेस्ट स्पॉट है l यहाँ जाकर ऐसा लगता है जैसे मानों किसी दूसरी दुनिया में आ गये हो l
कुफरी – हिमाचल प्रदेश
कुफरी हिमाचल में छोटे से शहर शिमला में है l यहाँ आप अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते हैं l यहां आप हॉर्स राइडिंग, बंज्जी जंपिंग, रोप क्लाइम्बिंग, जिप लाइनिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि यह जगह थोड़ी महंगी है, लेकिन आप यहां भरपूर आनंद उठा सकते हैं । यहाँ आसपास के मंदिर अपनी लकड़ी की नक्काशी की लिए जाने जाते हैं l इसे सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस भी कहा जाता है l
जुलुक – सिक्किम
सिक्किम भारत के बेहतरीन हिस्सों में से एक है जो अपने अद्भुत नज़ारों और संस्कृति के लिए देश भर में प्रसिद्ध है l यहाँ की घुमावदार सड़के बाइक राइडर्स के लिए रोमांच से भरपूर होती हैं l
भारत की बाकि और भी सुन्दर जगहों के बारे में जानने के लिए नीचे विडियो देखें…