अगर आपके दांतों का पीलापन आपको शर्मिंदगी का एहसास करता है तो ये वीडियो जरुर देखें

2806
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मोती से चमकते सफ़ेद दांत भला किसे नहीं पसंद होतेl सफेद और चमकते दांत किसी की भी पर्सनेलिटी को निखार उसमे एक नया आकर्षण ला सकते हैंl आम तौर पर भी कई बार ये देखा गया है कि अपने पीले दांतों की समस्या के चलते कई लोग दूसरों के सामने हंसने से बचते दिखते हैं या फिर मुंह पर हाथ रखकर हंसते हैंl

विशेषज्ञों के अनुसार दांतों की पीलेपन की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैl जैसे उम्र के कारण, दांतों की ठीक से सफाई न होने के कारण, बहुत अधिक मात्र में चाय या कॉफी पीने के कारण अथवा धूम्रपान जैसे तंबाकू और सिगरेट के सेवन के कारण भी दांत पीले हो जाते हैंl

source

इसी के साथ कई बीमारी के कारण भी कई लोगों के दांत पीले पड़ जाते हैंl हालांकि पीले दांतों को पहले जैसा सफ़ेद बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैl

source

इसके लिए बस आपको थोड़ी मेहनत और समझदारी दिखने की जरूरत हैl जी हाँ और फिर इस जरा सी मेहनत से आप भी बिना एक रुपया खर्च किये अपने पीले दांतों को पहले जैसा सफेद बना सकेंगेl तो आइए आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ नए और फायदेमंद ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे अपनाकर अब आप भी अपने पीले दांतो की सफेदी और चमक को बनाए रखेंगेl

source

1. बेकिंग सोडा या Baking Soda

बेकिंग सोडा जिसे हम खाना सोडा भी कहते है, हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता हैl अब बेकिंग सोडे की मदद से कोई भी अपने पीले दांतों को मोती जैसा सफेद बेहद आसानी से बना सकता हैl बेकिंग सोडा में कुछ ऐसे तत्व होते है जो दांतों पर जमी प्लाक को खत्म करके दांतों की सफेदी और चमक बनाए रखता हैl

source
कैसे उपयोग करें..!
  • इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान हैl बस करना ये होगा कि हर रोज ब्रश करते समय अपने पेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालें और मंजन की तरह इस्तेमाल करते हुए ब्रश करेंl आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपके दांतों की सफेदी लौट आएगीl
  • इसके अलावा एक कप पानी में बेकिंग सोडा को माउथ वॉश की तरह भी इस्तेमाल करने से दांतों का पीलापन दूर होता हैl

2. संतरे का छिलका

अगर रोज ब्रश करने से भी आपके दांत पीले हो रहे है तो संतरे के छिलके को सुखाकर रोज दांतों की सफाई कर कोई भी कुछ ही दिनों में अपने पीले दांत चमका सकता हैl

कैसे उपयोग करें..!

मोटी से चमकते दांत पाने के लिए बस आपको संतरे के छिलके को हर रोज रात को सोते समय अपने दांतों पर ठीक से रगड़ना हैl डॉक्टर्स के मुताबिक संतरे के छिलके में vitamin c, कैल्शियम और माइक्रोऑर्गेनिज्म होता है जो दांतों की मजबूती और चमक बनाए रखने में मदद करता हैl

3. नींबू

ये देखा गया है कि नींबू के प्राकृतिक गुण दांतों की सफाई करने में भी कारगर हैl पीले दांतों के लिए बस नींबू के छिलके को पीले दांतों पर रगड़ने से या फिर नींबू के पानी से गरारे करने से भी दांतों की सफेदी वापस आ जाती हैl

source
कैसे उपयोग करें..!

अपने दांतों की चमक बरकरार रखने के लिए नींबू के साथ नमक मिलाकर दांतों की मसाज करेंl दो हफ्तों तक रोजाना ऐसा दिन में दो बार करने से पीले दांत चमकने लगेंगेl

4. नमक

इतिहास गवाह है कि हमारे पूर्वज सालों तक नमक से ही दांतो की सफाई किया करते थेl नमक से दांतों को साफ़ करने से दांतों में खोए मिनरल्स वापस लौट आते है जिससे सालों तक दातों का सफेद रंग बरकरार रहता हैl

कैसे उपयोग करें..!

नमक से दांत साफ़ करने से पहले आपको इन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिएl इसके लिए आपको रोजाना सुबह टूथपेस्ट की जगह शुद्ध नमक का इस्तेमाल अपने पीले दांतों की सफाई के लिए करना होगाl इसी के साथ आप नमक को चारकोल में मिलाकर भी दांतों की सफाई कर सकते हैl इससे आपके दांत कुछ ही दिनों में सफेद नजर आने लगेंगेl आप नमक और बेकिंग पाउडर मिलाकर भी अपने ही घर में मंजन तैयार कर सकते है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैl

5. तुलसी

कुदरती तौर पर ये देखा गया है कि तुलसी में भी दांतों को सफेद बनाने का बेहद जरुरी गुण होता हैl जो आपके दांतों को पायरिया आदि से सुरक्षा देती हैl

कैसे उपयोग करें..!

तुलसी का इस्तेमाल करते वक्त आपको तुलसी के पत्तों को सुखाकर पहले पाउडर बनाना होगाl इस पाउडर को आप अपने रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले टूथपेस्ट में मिला दें और फिर दांतों की सफाई करेंl या फिर आप तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसमें सरसों का शुद्ध तेल मिलाएं और उस पेस्ट से दांतों की सफाई करने पर भी आप कुछ ही दिनों में बड़ा फायदा देखेंगेl और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो में देखे…

वीडियो में जानिए वो नुस्खा जिससे सिर्फ 1 मिनट में अब कोई भी दांतो का पीलापन हो सकता है दूर…