आपने फेसबुक पर मॉडल और एक्ट्रेस के लाखों फॉलोअर्स के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे है जिसने फेसबुक पर कमाए है लाखों फॉलोअर्सl जी हाँ सोशल मीडिया की दुनिया आज किरन यादव एक ऐसा नाम बन चूका है जिसके फेसबुक पर लगभग 10 लाख फॉलोवर्स हैंl
आखिर कौन है किरन यादव..!
सुनकर शायद हैरानी होगी कि सिर्फ फेसबुक पर ही नहीं बल्कि ट्विटर पर भी लगभग 40 हजार लोग किरन नाम की इस महिला को फॉलो करते हैंl जो बात लोगों को सबसे ज्यादा हैरान करती है वो ये है कि किरन यादव नाम की ये महिला पेशे से ना तो कोई फिल्म स्टार है और ना ही कोई छोटी-मोटी टीवी सेलीब्रिटीl ये कोई राजनेता या फिर समाजसेवी भी नहीं हैं, फिर भी इनके हर एक पोस्ट और फोटो पर लोगों के हजारों लाइक्स और शेयर आना कोई साधारण बात नहीं हैl
ऐसे में किरन यादव कौन हैं और वो ऐसा क्या करती हैं जिससे लोग इन्हें इतना फॉलो कर रहे हैं ये सवाल वाकई जरुरी हो चलता हैl अगर किरन यादव की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखें तो उसमे लिखा नजर आता है कि किरन बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली हैंl
लालू प्रसाद यादव को हराकर अब CM नीतीश कुमार को किरन दे रही है टक्कर
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर किरन यादव के जलवे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उनके फॉलोवर्स की संख्या बिहार और देश के बड़े राजनेता लालू प्रसाद यादव से भी कई गुना ज्यादा हैl लालू यादव को पीछे छोड़ने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि किरन यादव बिहार के CM नीतीश कुमार को भी कड़ी टक्कर देते दिख रही हैl
आरएसएस और बीजेपी कट्टर पोस्ट किरन करती है शेयर
अगर आप किरन यादव के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को ठीक से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि किरन के अकाउंट से सबसे ज्यादा दो ही चीजें हुई हैं, या तो किरन ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं या फिर राजनीतिक पोस्ट लिखे हैंl इसी के साथ ये बात भी साफ़ पता चलती है कि किरन यादव ने जितने भी राजनीतिक पोस्ट किये हैं उनमें से लगभग सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी और आरएसएस के विरोध में लिखे गए हैंl
किरन यादव का आपत्तिजनक वीडियो हो रहा है वायरल
किरन यादव की इस हैरतअंगेज फैन फॉलोइंग ने जहाँ लोगों को अबतक अचरज में डाल रखा था उसी बीच हाल ही में इसी किरन यादव के एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया हैl
जी हाँ अपने सही सुना लाखों लोगों द्वारा फॉलो होने वाली किरन इन दिनों अपने एक अश्लील वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटौरती दिख रही हैl
ये वीडियो इतना अश्लील है कि इसे हम आपको दिखा भी नहीं सकतेl लेकिन वीडियो की इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते है कि वीडियो में किस कदर अश्लीलता परोसी गई हैl
जहाँ कुछ लोग इस वीडियो को सुर्ख़ियों में रहने के लिए किरन का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है तो वही किरन के फॉलोवर्स इसे शत्रुओं की सादिश मानते हुए इसे फेक बता रहे हैl सच क्या है फिल हाल वो भी किरन यादव की ही तरह एक पहेली बना हुआ है लेकिन इस वीडियो ने एक बात तो साफ़ कर दी है कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोग खुद के प्रचार-प्रसार का सहारा लेते हुए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैl