ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल, नीम, आम, बरगद, केले जैसे पेड़ों का छाया देने और फल देने के अलावा भी बहुत ज्यादा महत्व होता हैl तंत्र ज्योतिष की माने तो इन ख़ास तरह के पेड़ों में से कुछ बेहद खास प्रकार के वृक्ष होते हैं जिन्हें बांदा कहा जाता हैं और यहीं वो वृक्ष होते है जिनका आपकी किस्मत पर ख़ासा प्रभाव पड़ता हैl जी हाँ आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अगर आपके आसपास भी किसी पेड़ का बांधा या पौधा उग जाता है तो उससे कैसे आपकी किस्मत बदल जाती हैl
source
आखिर क्या होता बांदा?
सरल शब्दों में बताए तो बांदा किसी भी पौधे की कोई प्रजाति नहीं होती, बल्कि ये वो पौधे होते हैं जो किसी भी पेड़ के नीचे दूसरे परजीवी या यूँ कहे कि किसी दूसरे पौधों की छाया में पलकर पौधे की तरह उग आते हैंl कहने का मतलब है कि इन्हें अलग से उगाया नहीं जाता, लेकिन किसी अन्य वृक्ष के साथ ये अपने आप ही उग आते हैंl ऐसे पौधों को बांदा कहा जाता हैl
तंत्र शास्त्र
जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर पीपल, आम, नीम, बरगद, अनार, गूलर, बेल, केले, जामुन जैसे पेड़ों का बांदा तंत्र शास्त्र के अनुसार कई प्रकार से लाभकारी माना जाता हैl ये मान्यता है कि अगर कोई भी व्यक्ति कुछ विशेष शुभ मुहूर्त का ध्यान रखते हुए इन पेड़ों के बांदा के उपाय किए जाएं तो वह बेहद फलकारी होता हैl आज हम बताएंगे कि कैसे साधारण से उपाय करके आप भी अपने जीवन में सुख-संपन्नता प्राप्त कर परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैl
source
1. शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए
अगर आप भी शत्रु बाधा से परेशान है तो किसी भी माह के आर्द्रा नक्षत्र में किसी बरगद के पेड़ का एक बांदा अपने घर लाएंl इस बांदा को किसी साफ कपड़े में बांधकर गले में या बाजू पर धारण करने से यह ना सिर्फ आपको शत्रुओं से बचाता है, बल्कि ये टोटका आपको सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी मदद करता हैl
source
इसके अलावा अगर आपका पूरा परिवार शत्रु बाधा से परेशान है तो आपको करना ये होगा कि ज्येष्ठा नक्षत्र में किसी नीम का बांदा अपने घर लाकर उसे धारण करे या फिर अपने पूजा स्थल पर रख ले इससे परिवार के किसी भी सदस्यों को कभी भी शत्रु बाधा नहीं झेलनी पड़ेगीl
2. धन प्राप्ति
अगर आप भी चाहते है कि आपके ऊपर लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहे और परिवार में कभी भी किसी को पैसे की किल्लत नहीं हो तो इस परेशानी से निजात दिला सकता है आपको ये साधारण सा टोटकाl अगर कोई व्यक्ति किसी भी माह के रोहिणी नक्षत्र में गूलर का बांदा लाकर अपने घर की मुख्य तिजोरी में रखता है तो उसपर सदैव लक्ष्मी माँ की कृपा बनी रहती हैl
source
इसके साथ ही अगर कोई हिंदी पंचांग के अनुसार पूर्व-फाल्गुनी नक्षत्र में पड़ने वाले किसी भी दिन, अनार का बांदा लाकर अपनी तिजोरी या घर के पूजास्थल पर रख देता है तो उस व्यक्ति के भी घर की सभी प्रकार की आर्थिक परेशानियां संभवतः दूर होती हैंl
3. कार्य-सिद्धि
ये देखा गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति के किसी काम में लाखों प्रयास के बाद भी लगातार अड़चन आ रही हो या सफलता नहीं मिल पा रही हो, तो अगर वो व्यक्ति रवि-पुष्य नक्षत्र में आम का बांदा लाकर अपने घर के किसी कोने में साफ-सुथरी जगह पर रखता है तो उसकी हर अड़चन दूर हो जाती हैl
source
लेकिन ध्यान रहे कि उस बांदा पर किसी का पैर ना लगे और वो बांदा खुद हटाए जाने से पूर्व अपनी जगह से नही हटना चाहिएl आप चाहें तो इसे घर के मुख्य पूजास्थल पर भी रख सकते हैंl
वीडियो में जानिए बांदा तंत्र का वो चमत्कारी और सारल उपाय जो कोई भी करके लाभ उठा सकता है..
4. दुर्भाग्य दूर करने हेतु
कई बार हमें अपनी किस्मत का साथ नही मिलता है तो ऐसे में अगर कोई अश्विनी नक्षत्र में किसी पवित्र पीपल का बांदा लाकर उसकी पूजा कर अपने घर के किसी भी शांत स्थान पर रखता है तो अवश्य ही उस परिवार से दुर्भाग्य का साया दूर हो जाता हैl
source
5. निरोगी काया
शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को बार-बार बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हो या उसके परिवार में कोई भी सदस्य लगातार बीमार हो, तो ऐसे में अश्विनी नक्षत्र में पीपल का एक बांदा घर लेकर आएंl इसकी पहले विधि पूर्वक ठीक से पूजा करें, फिर उस बांदा का आधा हिस्सा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के तकिए के नीचे किसी साफ लाल कपड़े में बांधकर रख दें और बाकी का हिस्सा पीसकर रोगी को इसका सेवन कराएंl ऐसा करने से न केवल रोगी जल्द स्वस्थ होगा बल्कि उसे भविष्य में कोई रोग भी नहीं होगाl
6. वशीकरण
तंत्र शास्त्रों में बांदा किसी भी व्यक्ति को वशीकृत करने का कार्य भी करता हैl उसके लिए आपको पंचांग अनुसार किसी भी माह में पड़ने वाले स्वाति नक्षत्र में बेर का बांदा लेकर आना होगाl इस बेर के बांदा को लाल रेशमी रुमाल या कपड़े के छोटे टुकड़े में अच्छी प्रकार बांधकर धारण करने से आप जिस किसी को भी वशीकृत करना चाहेंगे, वह आपके अनुसार ही कार्य करने लगेगाl