क्या हुआ जब तलाक के बाद मलाइका के नाम के पीछे जोड़ दिया गया ‘खान’ जिसके बाद…

790
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आज बॉलीवुड में मानी जाने वाली बेहद हॉट जोड़ी और सलमान के भाई-भाभी अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा के बिखरते रिश्तों से हर कोई अवगत हैl जैसे ही अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा खान के अलग होने की खबर, दोनों के फैन्स को मिली हर कोई निराश हो गयाl चाहे आम जीवन हो या फिल्मी पर्दा दोनों जब भी एक साथ नजर आये लोगो के दिलो को छु गएl ऐसे में अचानक जब उनके तलाक की बात सामने आई तो वो बॉलीवुड के लिए भी हैरान करने वाली खबर थीl

अलग होने के साथ-साथ ये सुनने को भी मिला कि अब दोनों एकसाथ किसी भी टीवी शो में नज़र नहीं आएंगे और न ही दोनों साथ में शूट करेंगेl गौरतलब है कि जब हाल ही में जब मलाइका अरबाज़ का घर छोड़कर अलग फ्लैट लेकर रहने लगीं, तो इस अफवाह में कुछ दम नज़र आयाl यकीनन, हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के बीच ऐसे अचानक हुआ क्या, जिसके चलते दोनों ने इतना बड़ा कदम उठायाl 

देखा जाए तो बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान का तलाक हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी दोनों मीडिया से बचते-बचाते कई बार एक साथ दिखे हैl जी हाँ जब कई मौको पर दोनों एक दुसरे के साथ नजर आए तो ऐसी भी खबरें आने लगी कि शायद फिर से दोनों के एक होने की संभावना अभी भी हैl

अगर याद हो तो तलाक लेने के कुछ दिनों के बाद ही अरबाज के बर्थडे पर मलाइका केक और तरबूज लेकर खुद अरबाज के घर पहुंची थीl और साथ ही जन्मदिन की पार्टी की फ़ोटो भी मलाइका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीl लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने अपने नाम के साथ ‘खान’ लगाने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन खान परिवार के साथ साथ पूरा बॉलीवुड भी दंग रह गयाl

source

आपको बता दें कि जब लोगों ने मलाइका से उनकी सिंगल लाइफ और उनके नाम के साथ खान इस्तेमाल करने के बारे में पूछा तो उन्होंने जो कहा वो वाकई बेहद हैरान करने वाला थाl इस सवाल पर मलाइका ने हंसते हुए कहा कि हां वह अपने नाम के साथ अभी भी खान यूज कर रही हैं, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, ‘मैंने अभी तक अपने सिंगल होने के बारे में सोचा तक नहीं हैl वास्तव में, यह एक कॉन्शियस डिसीजन नहीं थाl जो कुछ भी होगा ऑर्गेनिक्ली ही होगाl ऐसे में देखना होगा कि मुझे मेरी लाइफ कहां ले जाती हैl’

source

इसमें कोई दौराय नहीं कि अरबाज उनकी लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण हैंl इस बात को खुद मलाइका ने भी कुबूल किया कि अभी भी अरबाज न केवल उनकी फैमिली का हिस्सा हैंl बल्कि उनके बच्चों के पिता भी हैंl

मलाइका ने अपने रिश्ते की सफाई देते हुए यहाँ तक कह दिया कि ‘कुछ चीजें रातों-रात नहीं बदलतीl जो बातें हमारी साथ हुई हैं वे हमारी बीच हमेशा रहेंगी और वह पर्सनल हैंl हमें किसी भी व्यक्ति को कुछ प्रूफ करने की जरूरत नहीं हैl तलाक के बाद भी अरबाज से मिलना मेरे बच्चों को खुशी देता है और बच्चों को खुश देखकर एक माँ होते हुए मुझे खुशी होती हैl जहाँ तक बात रही बहन अमृता की तो उनके लिए अरबाज भाई की तरह हैं और मेरे माँ-बाप के लिए बेटे जैसे हैंl ऐसे में जो कुछ भी हुआ वो हमारे बीच हुआ हैl हम काफी पहले से एक-दूसरे को जानते हैंl और अभी भी अरबाज मेरी लाइफ में बहुत अहम जगह रखते हैंl’