अमिताभ बच्चन और उनका परिवार बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है. बच्चन परिवार में हर किसी ने अपने दम पर आज वो मुक़ाम हासिल किया है जो बॉलीवुड में काम करने वाले किसी सफल अभिनेता या अभिनेत्री को पाना चाहिए.

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन सभी अपने काम में माहिर हैं. वहीं अमिताभ की बड़ी बेटी श्वेता नंदा भी किसी से कम नहीं हैं. बॉलीवुड के शहंशाह के घर में जन्म लेने के बाद भी श्वेता ने कभी फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचा.

श्वेता बच्चन परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं. इसलिए उन्हें शुरू से ही घर में सबका भरपूर प्यार मिला है. श्वेता पिता अमिताभ बच्चन के बेहद करीब है. अमिताभ और जया ने श्वेता को खूब पढ़ाया लेकिन वो कभी फ़िल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं. श्वेता ने शादी से पहले तक कोई भी प्रोफेशन नहीं अपनाया था.श्वेता की शादी छोटी उम्र में ही कर दी गई थी.

श्वेता बच्चन की शादी 1997 में निखिल नंदा से शादी हुई थी. निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. निखिल अब खुद का पूरा कंस्ट्रक्टिंग बिजनेस संभालते हैं. श्वेता ने महज़ 23 साल की उम्र में बेटी नव्या को जन्म दिया था.

अमिताभ बच्चन के दोनों बच्चे, श्वेता और अभिषेक बचपन से किस तरह रक्षाबंधन मानते आए है. कैसे अभिषेक और श्वेता में झगड़े होते थे और इन दोनों की सुलाह करवाने के लिए खुद बीच में अमिताभ बच्चन या जया बच्चन को आना पड़ता था. जब अभिषेक छोटे थे तब वो किसे चीज के लिए ज़िद करते थे और आखिर उनकी यह ज़िद क्यों कभी पूरी नहीं हो सकी. इस सब चीजों का खुलासा खुद श्वेता बच्चन नंदा ने किया है.

श्वेता बच्चन ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में बताया कि इन दोनों भाई बहन में अभिषेक बहुत ज्यादा शरारती थे.उनमें और अभिषेक में अक्सर खूब लड़ाई हुआ करती थी.इन दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती थी कि यह दोनों कई-कई दिनों तक एक दूसरे से बात नहीं करते थे.

श्वेता ने बताया कि अभिषेक मुझे बहुत तंग करते थे. हालांकि इस मामले में अभिषेक आज भी बिलकुल वैसे के वैसे ही है और वो अभी भी उन्हें उतना ही तंग करते है जितना बचपन में करते थे.श्वेता और अभिषेक की यह लड़ाई बच्चन फैमिली द्वारा बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप में अभी भी होती है जिसमें 80 सदस्य हैं, इस ग्रुप में अभिषेक अक्सर श्वेता की भेजी गई तस्वीरों से छेड़खानी करके उनका खूब मजाक उड़ाते हैं.

वहीं श्वेता ने इस इस बात का खुलासा करके सबको हैरान कर दिया है कि बचपन में अभिषेक बच्चन ने एक बार माँ-पापा को बिना बताए चुपके से कार चलाई थी. अभिषेक की कार चलाने का पता जब श्वेता को लगा था तब से ही वो अभिषेक के इस राज को छुपाने के लिए उन्हें कई दिनों तक ब्लैक मेल करती रही. इसके बाद से जब भी अभिषेक श्वेता को तंग करने के बारे में सोचते तो उनके कार चलाने वाली बात मम्मी-पापा को बताने की धमकी देकर अभिषेक को डरा देती थी.

वहीं डीएनए के एक कॉलम में श्वेता बच्चन ने लिखा है कि जब अभिषेक छोटे थे तब अभिषेक की एक इच्छा थी की उनका भाई हो. जब भी कभी उनकी पलक का कोई भी बाल टूटता था तो वे आंखें बंदकर पूरे दिल से उस बाल को हाथ में रखकर फूंक मारते थे और विश मांगते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनिया में आ जाए.

छोटे भाई की इच्छा वो अक्सर माँ-पापा के सामने भी करता था. श्वेता ने लिखा है कि यूं तो अभिषेक से सिर्फ़ मैं 2 साल ही बड़ी हैं लेकिन अगर अभिषेक से उनकी तुलना की जाए तो उनका नेचर थोडा रिजर्व हैं. हमेशा यही बड़ी वजह रही है कि वह अभिषेक से ज्यादा झगड़ नहीं पाती थीं जिसके चलते अभिषेक उनके साथ ऐसा बर्ताव करते थे जैसे वो छोटी बहन हों और अभिषेक बड़े भाई.
