ये देखा गया है कि शादी तय होने के बाद ज्यादातर लोग अपने हनीमून को लेकर काफी उत्साहित रहते हैंl रहे भी क्यों नहीं..वो लम्हा होता है ऐसा है जो जोड़ों की लाइफ का सबसे खूबसूरत दौर होता हैl इसी दौरान दोनों अपनी आने वाली हसीन जिंदगी को प्लान कर रहे होते हैंl अपने इस खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए दोनों में ही इस बात का उत्साह रहता है कि आखिर वो अपने हनीमून के लिए किस जगह जाएं और कौन सा हनीमून स्वीट बुक कराएं…क्या क्या करेl दोनों के मन में बस सही सब चलता रहता हैl
लेकिन कई बार हनीमून के दौरान जोड़ो को अपने साथी के कई ऐसे गुप्त राज पता चल जाते है जिसे जानकार कई बार उनकी जिंदगी ही पलट जाती हैl जी हाँ ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जिसे सुन यक़ीनन आप भी दंग रह जायेंगेl
हाल ही में 15 मई 2017 को मथुरा की एक युवती की शादी ग्वालियर में रहने वाले एक युवक से हुई थीl पहले सगाई, फिर धूमधाम से शादी के बाद पति और पत्नी हनीमून के मनाने के लिए मनाली भी गए थेl दोनों की ज़िन्दगी की नई पारी में कुछ दिन तक तो सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक से मानो दोनों के रिश्ते को किसी की नज़र लग गईl
हैसियत में खुद से बड़े परिवार में शादी के बाद जब युवती अपने पति संग हनीमून पर गई तब उसे पहली बार पति का एक ऐसा राज पता लगा जिसके बारे में उसने घर आकर सबके सामने जाहिर कर दियाl वैसे तो अब तक ये बात घर में भी किसी को पता नहीं थी लेकिन हनीमून से लौटी नई बहू ने खुद अपने मुंह से इस बड़े राज से पर्दा उठाते हुए घर में हंगामा मचा दियाl इस राज को जानने के बाद अब युवती अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं हैl और इस मामले में उसने अपने ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई हैl आइए जानते है आखिर क्या था पूरा मामला..
ये वजह बना दूरी का कारण
धूमधाम से शादी के बाद पति और पत्नी अपनी रजामंदी से हनीमून मनाने मनाली गए तो थे लेकिन अपने सात दिन के हनीमून ट्यूर को दोनों पति पत्नी बीच में छोड़ घर लौट आएl हनीमून से ससुराल लौटने के बाद युवती अपने मायके मथुरा वापिस चली गईl वहां जाने के बाद युवती ने अपने ससुराल जाने से साफ़ मना कर दियाl और जब युवती के घरवालों ने उससे ससुराल न जाने का कारण पूछा तो उसने हनीमून पर पता लगे पति के उस राज के बारे में बतायाl
घरवालों के उस वक्त पैरों तले जमीन ख़िसक गई जब युवती ने बताया कि उसका पति नपुंसक हैं और उसे उसकी कमजोरी का पता हनीमून पर लगाl इस कारण के चलते युवती ने पति संग जिंदगी भर साथ रहने का फैसला बदल दियाl युवती का कहना है कि चुकी पति शारीरिक रूप से कमजोर है तो उसके साथ पूरी जिंदगी नहीं रहा जा सकताl
इसी के साथ युवती ने अपने ससुराल जाने से दो टुक शब्दों में साफ इन्कार कर दिया हैl जानकारी के लिए बता दें कि युवती के घरवालों ने उसकी शादी में करीब 32 लाख रुपये खर्च किए थेl जिसके चलते युवती के घरवालों ने धोखे में रखकर शादी करने पर पति, ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया हैl