बच्चे भगवान का रूप होते है यह बात तो सभी अच्छे से जानते है.बच्चों की शरारते कभी खत्म नहीं होती है.उनके मन में जो आता है वो वहीं करते है.बचपन आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय होता है.पिता और बेटे का रिश्ता सबसे ज्यादा ख़ास होता है.एक बेटा अपने पिता से सारी बातें शेयर करता है.अगर बच्चे को कोई तकलीफ़ होती है तो वो सबसे पहले इस बात की जानकारी अपने पिता को देता है.पर आपने कभी सोचा है कि कोई पिता अपनी घिनौनी करतूत को छुपाने के लिए अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार देगा.
यह मामला है राजधानी पटना के रानीगंज तालाब थाना क्षेत्र का है जहां अपने पिता और उसकी भाभी के बीच चल रहे अवैध संबंध को जब एक बच्चे ने अपनी आंखों से देख लिया तो पिता ने सच सबके सामने आने के डर से अपने ही बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और किसी को ख़बर ना हो इस डर से बच्चे की लाश को नहर के किनारे फेंक दिया.
अपने पति की इस काली करतूत का अंदाज़ा युवक की पत्नी को काफ़ी पहले ही लग चुका था. युवक अपनी भाभी के प्यार में इस कदर अंधा हो गया था कि वो अपनी भाभी की वजह से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बुरी तरह मारपीट करता था और अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल देता था.
पति की इन हरकतों से दुखी होकर पत्नी कुछ समय पहले अपने 8 साल के बेटे को लेकर अपने माता-पिता के घर चली गई. जहां उसके माता-पिता के समझाने पर वो वापस अपने ससुराल आ गई थी. जब महिला ससुराल वापस आई तब भी उसके पति और भाभी के बीच नाजायज संबंध बनते रहे पर कल शाम जब देवर और भाभी कमरे में अपनी हवस की भूख को मिटा रहे थे तभी वहां इस युवक का 8 साल का मासूम बच्चा पहुंच गया. आंखों के सामने पिता की करतूतों को देखकर बच्चा चिल्लाने की कोशिश करने लगा.
बच्चे को कमरे में देखकर देवर और भाभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले तो इन दोनों ने बच्चे को बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की. लेकिन बच्चे ने उनकी एक बात नहीं सुनी. बात को बिगड़ता देख बच्चे के पिता ने उसकी उसी समय गला दबाकर हत्या कर दी और शाम के अंधेरे में इन दोनों ने उसे सड़क किनारे नहर के पास फेंक दिया.
जब बच्चे की मां को बच्चा काफ़ी देर तक कही दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने बच्चे को ढूंढना शुरू किया.तभी बच्चे की माँ को उसी गाँव के लोगों ने बताया कि नहर के किनारे किसी बच्चे की लाश पड़ी हुई है जब महिला नहर के पास पहुँची तो महिला के होश उड़ गए. वो उसका ही बच्चा था महिला ने रोते-रोते सबको अपने पति के अवैध संबंधों के बारे में बताया.
बाप के द्वारा बेटे के साथ की गई इस घिनौनी करतूत को देखने के लिए घटनास्थल पर लगभग सैकड़ों लोग मौजूद थे. कुछ ही देर में इस मामले की पूरी जानकारी पास के ही थाने को दी गई. पुलिस ने बच्चे की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद उसके पिता और आंटी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने लगी.
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए थाने अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि बच्चे की मां ने लिखित शिकायत दी है जिसमें उसनें अपने बच्चे की हत्या का आरोप अपने पति और उसकी भाभी पर लगाया है इसके साथ ही महिला ने अपने पति पर उसकी ही भाभी के साथ अवैध संबंध के बारे में खुलासा किया है.
महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि दोनों को घरवालों के लाख बार मना करने के बाद भी शारीरिक संबंध बनाते थे. जब उनकी इस करतूत का विरोध किया जाता तो वो सबके साथ मारपीट करते थे. पति की इन हरकतों से दुखी होकर मैं अपने माता-पिता के घर रहने चली गई थी.लेकिन ससुराल वालों के समझाने पर मैं वापस अपने ससुराल आ गई थी. बहुत देर तक जब मेरे पति घर वापस नहीं आए तो मैंने अपने बेटे को उन्हें बुलाने के लिए भेजा.मेरा बेटा उन्हें बुलाने गया पर वो खुद भी वापस नहीं आया.
महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला के पति और उसकी भाभी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो जब कमरे में संबध बना रहे थे तभी अचानक से बच्चा कमरे में आ गया.
अपने और भाभी की इस घिनौनी करतूत का खुलासा सबके सामने होने के डर से इन दोनों ने बच्चे की हत्या कर दी. हालांकि इन दोनों ने कई बार अपना बयान बदला. अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है जिसके बाद पता चलेगा कि ये बच्चे की हत्या कैसे की गई है.