हर दिन इंटरनेट पर कोई न कोई नई वीडियो आती है l हर दिन इन्ही वीडियो में से सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाती है l यूट्यूब पर वीडियोज की कोई कमी नहीं है l आप देखते होंगे की कभी-कभी कई वीडियो काफी विवादित होती है और कई वीडियो मनोरंजन के लिए l ये दौर सोशल मीडिया का है l आए दिन लोग अपनी वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं l आज जिस वीडियो की बात हम कर रहे हैं, उस वीडियो की चर्चा हर तरह हो रही है l आज जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसे भूल कर भी अपने माता पिता के सामने न देखें l
ये वीडियो है एक लड़की की जो नशे में ऐसी हरकत कर रही है जिसे देखकर आपकी नज़रे भी शर्म से झुक जाएगी l वीडियो में जो लड़की है जो पहले से ही नशे में है और वो कार में बैठ कर हुक्का पी रही है l हाल फिलहाल में बॉलीवुड फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ हैं जिसके बोल हैं ‘मेरे रश्के कमर, तेरी पहली नजर’l ये गाना नुसरत फ़तेह अली खान ने गया था l लेकिन राहत फ़तेह अली खान ने आवाज में फिल्म में ये गाना गया l इस गाने ने आते ही धूम मचा दी हैं | हर तरफ अलग-अलग वर्जन में आज इसी गाने की धूम हैं | लोग सोशल मीडिया पर इस गाने पर डांस करके अपनी वीडियो अपलोड कर रहे हैं l
‘मेरे रश्के कमर, तेरी पहली नजर’… गाने पर इस लड़की ने कार में हुक्का पीते हुए डांस किया l इस लड़की ने ऐसा डांस किये की ये इतना वायरल हो गया की चारों तरफ इस लड़की की चर्चा हो रही है l कार में बैठी हुक्का पीते हुए इस लड़की ने डांस करके लोगों का मन लुभा लिया l इससे पहले इस गाने पर ऐसा डांस नहीं देखा होगा आपने l
आपको बता दें इस लड़की ने काफी बोल्ड अंदाज़ में इस गाने पर कार में डांस किया l जब आप ये वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आयेगा की इस लड़की ने नीचे कुछ नहीं पहना है l लोगों ने इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दी हैं l कुल मिला के तो ये देखने को मिला है की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है l किसी ने इस वीडियो को अश्लील करार दिया तो किसी ने इस लड़की की आजादी की तारीफ करते हुए इस वीडियो का मजा लिया l
नीचे देखें लड़की के डांस का पूरा वीडियो जिसे देखकर सच में आप भी कहंगे वाह! क्या डांस किया है…