महिला को सड़क पर मिला लावारिस बैग, लेकिन उसे खोल कर देखा तो बैग के अन्दर मौजूद चीज़ को देखकर उड़ गए सबके होश…

645
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आजकल के समय में हम किसी भी सर्वजनिक स्थान पर होते हैं तो ये सुनने में खूब आता है कि लावारिस वस्तुओं को ना छुएं, उनमे बम इत्यादि हो सकते हैं| ऐसे में हम भी अपनी जान की परवाह करते हुए किसी भी लावारिस वस्तु पर नज़र पड़ते ही या तो उसे पुलिस को दे देते हैं या सम्बंधित जगह पर इस मामले की जानकारी पंहुचा देते हैं| लेकिन हाल ही में पुणे में एक कॉलेज के बहार एक लावारिस बैग मिला उस बैग में जो मिला उसे देखकर आप सच में हैरान रह जाएंगे l आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे के काश ये बैग मुझे मिला होता l

Source

आपको बता दें कि ये बैग पुणे शहर में फर्ग्युसन कॉलेज रोड पर सड़क किनारे एक महिला को नोटों से भरा हुआ बैग मिला l अब अप सोच रहे होंगे की काश ये बैग मझे मिला होता l आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें एक करोड़ रुपय थे l ये बैग 500 और हज़ार के नोटों से भरा हुआ था l महिला को ये कॉलेज के बाहर सड़क पर मिला था l

source

जिन लोगों ने महिला को बैग उठाते हुए देखा उन्होंने पुलिस को खबर की l उसके बाद डेक्कन पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ में लग गये l पुलिस के मुताबिक यरवदा की रहने वाली एक महिला गीता शाह के पास से नोटों का भरा बैग मिला l पोली ने बताया की ज्यादा करेंसी एक हज़ार के नोट की थी l पुलिस महिला से पूछताछ में जारी है l इस महिला अभी तक बस इतना ही बताया की वो बस इन नोट को चंगे करने में लगी हुई थी l

source

डेक्कन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अजय कदम ने बताया कि,” हम महिला से लगातार पूछताछ कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही कोई सुराग मिलेगा। पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स में दे दी है l आब सोचने वाली बात तो ये है की आखिर ये 500 और हज़ार के नोटों से भरा हुआ बैग आया कहाँ से l पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई है l फ़िलहाल ये अभी तक नहीं पता चल पाया की ये बैग किसने कॉलेज के बाहर फैका था l

source

तो अब सोच रहे होंगे की लावारिस बैग भी हमे मालामाल कर सकता है l लेकिन फिर भी हमे किसी भी लावारिस बैग को देखकर तुरंत पुलिस को खबर करनी चाहिए l क्यूंकि उस बैग में क्या निकले कुछ नहीं पता l थोड़े से लालच के लिए क्यों अपनी जान को खतरे में डालें l

 

Loading...
Loading...