शर्मनाक: जीजा ने कहा “किसी और से संबंध मत बनाना..” जब साली ने नहीं मानी बात तो..!

9755
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कहा जाता है कि भारत में जीजा और साली का रिश्ता बेहद नटखट रिश्तो में से एक होता हैl ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे मनना, खफ़ा होना मानो जैसे चलता ही रहता है लेकिन हमारे समाज में कई ऐसे भी असमाज्य तत्व होते है जो इस अनोखे रिश्ते को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैl जी हाँ ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जिसमे दनकौर बुलंदशहर के रहने वाले सुधीर पंडित ने अपनी ही पत्नी की छोटी बहन के साथ मिलकर जो किया उसे सुन आप भी हैरान नहीं हुए तो कहनाl

खबरों की माने तो सुधीर पंडित नाम के शख्स की सगी साली कई सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रहीl लेकिन जब एक दिन जीजा ने उसे किसी और के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तो फिर हुआ कुछ ऐसा जिसकी किसी ने कभी भी कल्पना नहीं की थीl बता दें कि अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती साली को जब उसके जीजा ने पकड़ा तो साली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन के सुहाग को ही रास्ते से हटा दियाl पूरी बात जानकर यक़ीनन आपके भी हाथ-पैर फूल जाएंगेl

source

आइये जानते है कि आखिर क्या हुआ दोनों का अंजाम..!

अपने अवैध संबंधों के चलते अपने ही जीजा की हत्या के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को कोर्ट ने आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई हैl अपर सत्र न्यायाधीश वरुण कुमार की अदालत ने इस कठोर फैसला सुनाते हुए पूरे मामले के विवेचक के खिलाफ भी पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैंl
पुलिस की माने तो मृतक जीजा सुधीर पंडित 21 अप्रैल 2011 की रात एक महिला जो कि रिश्ते में उसकी साली लगती थी, उसके साथ हरिद्वार के एक होटल में ठहरा थाl अगले दिन देर रात सुधीर के साथ आई उसकी साली अचानक गायब हो गई थी जबकि सुधीर अपने कमरे में ही मृत पड़ा मिला थाl पुलिस ने जब 23 अप्रैल को होटल मैनेजर की तहरीर के आधार जांच शुरू कि तो तब सामने आया कि  होटल में महिला ने अपनी गलत आईडी देने के साथ ही सुधीर को अपना पति बताते हुए उसका नाम भी वीरपाल सिंह बताया थाl

जीजा ने कहा था किसी और से संबंध मत बनाना नहीं मानी बात तो..!

किसी ने सही कहा है कि जुर्म ज्यादा समय तक नहीं छुपता हैl वैसा ही कुछ इस मामले में भी सामने आया, पुलिस से सूचना मिलने के बाद 25 अप्रैल 2011 को दनकौर बुलंदशहर निवासी प्रकाश शर्मा ने हरिद्वार पहुंचकर मृतक की पहचान अपने बेटे सुधीर पंडित के रूप में की और साथ ही प्रकाश ने उसके साथ आई महिला को उसके रिश्ते की साली सुधा शर्मा भी बतायाl
बाद मे पुलिस की जांच में ये चीज सामने आई कि मृतक सुधीर के अपनी साली सुधा के साथ अवैध संबंध थेl इसी के साथ इस बात से भी पर्दा उठा कि सुधा शर्मा के एक अन्य व्यक्ति योगेश कुमार शर्मा से भी संबंध थे जिसके चलते ही सुधीर नाराज था और इस बात पर उसने सुधा शर्मा को धमकाया भी थाl

source

मामले की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि मामले से संबंधित मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से अभी तक कुल 12 गवाहों के बयान कराए गए हैl दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने पाया कि सुधा शर्मा ने योगेश के साथ अवैध संबंधों के चलते एक बड़ा षड्यंत्र रचकर सुधीर पंडित की दर्दनाक हत्या को अंजाम दियाl

source

बता दें कि कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुधा शर्मा और उसके प्रेमी योगेश को मामले में दोषी पाते हुए कठोर आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई हैl

वाकई इस मामले ने न केवल जीजा साली के रिश्ते को शर्मसार किया है बल्कि एक बहन और एक पत्नी के विश्वास का भी क़त्ल किया हैl