अज़ान को लेकर किया था इस हिरोइन ने ट्वीट तो मिली रेप करने की धमकी और कहा अपना नंबर दे मुझे मैं तेरे साथ…

1190
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अभी कुछ दिन पहले अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति  ने अज़ान को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया था जिसे पढ़ने के बाद मुसलमानों को झटका लगा था l उनके ट्वीट का मतलब था कि क्यों इतनी सुबह अज़ान की आवाज़ आती है लेकिन उनकी भाषा अलग थी l आपको बता दें कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लाउडस्पीकर के जरिये तेज अजान की आलोचना करते हुए इसे थोपी हुई धार्मिकता करार दिया था। सुचित्रा को अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी शर्मनाक और भद्दी बातों का सामना करना पड़ रहा है l

सुचित्रा ने लिखा था सुबह 4.45 पर घर पहुंची हूं और अज़ान की आवाज़ से मेरे कान फट रहे है l इससे ज्यादा बेवकूफू तो कोई हो ही नहीं सकती है जिसमें किसी पर जबरदस्ती कट्टर तरीके से धार्मिकता थोपी जाती है l सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्वीटर पर गालियों का सामना करना पड़ा और ये ही नहीं उन्हें रेप तक की भी धमकी मिली l

देखें ट्वीट जो सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अज़ान को लेकर किया था… 

गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीटर पर रेप की धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है l सुचित्रा की शिकायात के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l सुचित्रा पर लोगों के शर्मनाक हमले के बाद बॉलीवुड भी सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में आ गया है l सुचित्रा ने पुलिस स्टेशन से बहर निकलते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया l

इससे पहले सुचित्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेप की धमकी देने वालों के ट्वीट शेयर किये थे l सुचित्रा ने इन ट्वीट्स को शेयर करते हुए लिखा था- ‘इन कामुक लोगों को देखो, अपने भारत के लिए बुरा लगता है- महिलाओं के प्रति इस तरह का रवैया देखकर इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं होता कि भारत दुनिया में रेप की राजधानी बन चुका है। ‘ 

देखें ट्वीट :

ये है वो घिनौने और भद्दे ट्वीटस जो लोगों ने सुचित्रा के खिलाफ हो कर लिखे हैं और उन्हें रेप की धमकी तक दी है l 

आपको बता दें सुचित्रा से पुलिस कंप्लेंट करने से पहले ही ट्वीटर पर मुंबई पुलिस को टैग करके उनसे पूछा था कि क्या इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए l सुचित्रा के इस ट्वीट से ही पुलिस ने एक्शन ले लिया था l बाद में सुचित्रा के मिम्बाई पुलिस के ट्वीटर हैंडल से बताया गया की इन लोगों खिलाफ पहले ही साइबर सेल को लगा दिया गया था l 

ये ही नहीं समाजवादी नेता अबु आज़मी ने भी सुचित्रा कृष्णमूर्ति पर अज़ान को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट कर निशाना साधा l अबु आजमी ने कहा, ‘जो औरतें देर रात तक पार्टी करती हैं, नाचती हैं और आदमियों संग गले में हाथ डाल कर घूमती हैं, उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।’ 

Loading...
Loading...