हॉट, कुवारी, हसीन और खिल-खिलाती लड़कियों को अपने स्क्रीन पर सेक्स करते देखना जहाँ बहुत से लोगों का दिल खुश कर देता है तो वहीँ कुछ लोगों की ये सब देखने की आदत बन जाती हैl इसमें भी कोई दौराय नहीं है कि लोग बड़ी जहानत से पॉर्न देखते हैं, बाथरूम जाते हैं और लौटकर आने के बाद स्क्रीन बंद कर देते हैंl कुछ घंटों का सुकून ही सही लेकिन, स्क्रीन पर राजी-खुशी सेक्स करने वाली इन लड़कियों की असल हालत न तो लोग जानते हैं और शायद न ही जानना चाहते हैंl
जापान की मशहुर पॉर्न स्टार साकी कोजाई इन्हीं लड़कियों में से एक हैंl करीब 6 साल पहले टोक्यो की सड़क पर जब एक मॉडल स्काउट ने उन्हें जॉब ऑफर किया, तो साकी को लगा कि उनका ख्वाब पूरा होने ही वाला हैl पर शायद उन्हें खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये एक बड़ा झांसा थाl तब साकी महज 24 साल की थींl 24 साल की लड़की को प्रमोशनल वीडियो में काम मिलने की बात सुनाई गई तो एक आन लड़की की तरह ही उन्होंने एक्साइटमेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लियाl बाद में उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि दरअसल उनके साथ एक बड़ा धोखा हुआ हैl हालांकि आज वो एक बड़ी पॉर्न स्टार बन चुकी हैंl
आपको बता दें कि 30 साल की साकी अब उन लड़कियों में अपना नाम शामिल करवा चुकी हैं, जो पॉर्न के डरावने साए से बाहर आकर खुद आवाज उठा रही हैंl वो न केवल खुलकर बोल रही हैं कि वो अपनी मर्जी से पॉर्न इंडस्ट्री में नहीं गईं, बल्कि वो इस बात का आरोप भी लगा रही है कि उन्हें जबरन इस दलदल में धकेला गया थाl आकड़ों की बात करे तो जापान की पॉर्न इंडस्ट्री सैकड़ों बिलियन डॉलर की है, लेकिन इस इंडस्ट्री का केवल पैसा आखिरी सच नहीं होताl
6 साल पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय खुद शायद साकी को भी अंदाजा नहीं था कि जो कंपनी उन्हें काम दे रही है, वो दरअसल कोई मॉडलिंग एजेंसी है ही नहींl उन्हें उनका असली काम जॉब के पहले दिन पता चला कि असल में उन्हें कैमरे के सामने सेक्स करना हैl ऐसा वो खुद बताती हैंl
‘मैं अपने कपड़े नहीं उतार पाई. मैं सिर्फ रोए जा रही थी, लेकिन वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं थाl मेरे आस-पास खड़े 15-20 लोग मेरे कपड़े उतारने का इंतजार कर रहे थेl इस धंधे में धकेली गई कोई भी लड़की ऐसे हालात में ‘न’ नहीं कह पातीl’
ये देखा गया है कि जापान में पॉर्न फिल्मों का बहुत क्रेज हैl पॉर्न को लेकर उनका तरीका बहुत ही सभ्य हैl लेकिन पॉर्न इंडस्ट्री के डरावने चेहरे पर शायद ही कभी बात होती हैl इस इंडस्ट्री में पॉर्न कलाकारों के नाम के आगे स्टार तो जरूर लगा होता है, पर उनकी जिंदगी में अंधेरे के सिवा शायद ही कुछ होता हैl हम सलमान खान और सनी लियोनी को स्क्रीन पर देखते हैं और खूब सरहाते हैl यहाँ तक कि उनको छींक आने तक खबर बन जाती है लेकिन, पॉर्न इंडस्ट्री की लड़कियों को इंसान समझा ही नहीं जाताl
पीड़ित लड़कियों की माने तो पॉर्न फिल्मों में लड़कियों से उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर उनसे जबरन ब्रूटल सेक्स करवाया जाता हैl इसे लेकर इंडस्ट्री ने बिना किसी शर्त माफी भी मांगी थीl जापान में आये दिन ऐसे कई दलाल गिरफ्तार होते रहते हैंl जो लड़कियों से जबरन गैरकानूनी तरीके से पॉर्न फिल्में करवाते हैंl साकी की तरह ही उन लड़कियों को भी पहले लगता है कि वो मॉडलिंग करने जा रही हैं, लेकिन स्टारडम के लालच में वो नादान लडकियां भी धोखा खा जाती हैंl
साकी की तरह ही इस दलदल का शिकार बनी एक और लड़की ने भी अपनी कहानी बताई, जिसे उसका काम बताए बिना ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया थाl उसने बताया कि एजेंसी महीनों तक मुझे राजी करने की कोशिश करती रहीl जब मेरे पास कोई रास्ता नहीं था तो मेने हामी भर दीl मैंने ये गंदा काम जब किया तो मुझे बहुत दर्द हुआ, लेकिन प्रोडक्शन टीम रुकी नहींl वो अपना काम करते रहेl
आपको बता दें कि पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने वाली अधिकतर लड़कियां 18 से 25 साल की होती हैंl उन्हें कानूनी कॉन्ट्रैक्ट्स की ज्यादा जानकारी नहीं होती जिसके चलते जब वो इस दलदल में जा फसती है तो कई लडकियां तो इस बात के अफ़सोस में ही अपना बुरा जीवन काट देती है कि जो भी हुआ, उसमे उनकी ही गलती थीl सर्वे के अनुसार जापान में हर साल 30 हजार पॉर्न फिल्में बनती हैंl इंटरनेट के इस दौर में पॉर्न पर रोक नहीं लग सकती, लेकिन जिस तरह साकी अपनी पिछली एजेंसी पर केस करने जा रही हैं, वो हौसला वाकई काबिलेतारीफ हैl आवाज उठेगी तो मुमकिन है कि हालात कुछ सुधर जाएंl