अजब-गजब: आसमान से धरती की ओर हवा की तेजी से आती इस चीज की सच्चाई ने लोगों के…

4491
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हाल ही में हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैl हैदराबाद के लोग उस वक्त सत्ते में आ गए जब उन्होंने शहर में पहली बार आसमान में कुछ बेहद अजीबो-गरब नजारा देखाl जी हाँ एक सुबह गोशामहल के व्यस्त वाणिज्यिक इलाके के लोगों ने जब अपनी नजर आसमान ने दौड़ाई तो सामने जो नजर आया उसे देख लोगों ने पहले तो नजरअंदाज किया लेकिन बाद में जो सचाई आई उसे देख उनके मानो पैरों तले जमीन ही खिसक गईl

जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ लोगों ने आसमान में खासी उचाई पर कुछ उड़ते देखाl लोगों ने पहले तो उस उड़ती चीज को पक्षी समझ नजरअंदाज किया लेकिन जाब वो चीज उड़ते-उड़ते आसमान से थोड़ा नीचे आ गई तो जिस चीज को उन्हें पता लगा उसे देख उनकी साँसे ही रुक गईl

26 जुलाई बुधवार को गोशामहल क्षेत्र के निवासियों द्वारा आकाश में एक उड़ता हुआ सांप देखा गयाl जी हाँ सांप के हवा में उड़ने की बात सुनकर श्याद आपको विश्वास न हो लेकिन ये सच हैl बता दें कि इस सांप को अंग्रेजी में ओर्नेट स्नेक या क्राइसोपेली ओर्नट के नाम से जाना जाता हैl वैसे तो ये उड़ने वाला सांप पश्चिमी घाट, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ही पाए जाते हैं और आज से पहले कभी भी ऐसा सांप आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नजर नहीं आया थाl

उड़ने वाले इस अनोखे सांप को पकड़ने वाले फ्रैंड्स एंड स्नेक सोसायटी के संयुक्त सचिव अरुण कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोशामहल इलाके के एक दुकान मालिक ने अपने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर हमें सुचना दी कि उनकी प्लाईवुड की दुकान के एंट्रेन्स में एक छोटा सांप छिपा हुआ हैl जिसके बाद तुरंत एक टीम मौके पर पहुंच गईl ये सांप एक दुर्लभ प्रजाति का होता है और सांप पकड़ने वाली टीम के अनुसार ये सांप क्रिसोपेलिया टैप्राबानिका प्रजाति का है, जिसकी लंबाई तीन फुट हैl

सांप पकड़ने आई टीम ने बताया कि ख़ास प्रजाति का ये सांप एक जगह से दूसरी जगह काफी तेजी से जाता हैl बाद में इस सांप को बचाव दल ने सुरक्षित पकड़कर वनविभाग के अधिकारियों को सौंप दिया हैl सांप पकडने वालों ने भी माना कि पहले तो उन्हें लगा कि यह सांप कोई साधारण सा सांप या फिर कोब्रा होगा लेकिन उनकी संभावना के हुआ ठीक उल्‍टाl उन्हें जो सांप मिला वो दरअसल उडने वाला सांप थाl

जिसके बाद उसे सावधानी से पकड़ कर सैनिकपुरी स्थित फ्रैंड्स एंड स्नेक सोसायटी कार्यालय भेज दिया गयाl बता दें कि बाद में तेलंगाना वन विभाग की मदद से इस सांप को उस वन क्षेत्र में सुरक्षित भेज दिया जाएगाl

वीडियो में आप खुद देखें आसमान में उड़ने वाला ये अनोखा सांप…