आटा चक्की दुकान के मालिक ने बिजली चोरी करने का एक ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला है,जिसको देखकर बिजली विभाग के सदस्यों की टीम के भी पैरों तले जमीन खिसक गई है और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. जब इन सदस्यों ने यह मशीन देखी तो उनके होश उड़ गए.
यह मामला है भगवानपुर के मक्खनपुर गांव का जहां एक आटा चक्की के मालिक पर अत्याधुनिक तरीके से बिजली चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखकर बिजली विभाग ने दुकान के मालिक पर 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया इसके साथ ही उस पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है.
दुकान का मालिक बहुत ही चलाकी से चक्की के मीटर में एक छोटी सी डिवाइस लगाकर चक्की को रिमोट से चलता था. लगभग एक हफ्ते पहले बिजली विभाग की टीम के ओर से सीज़ किए मीटर की जांच में सच सामने आने पर निगम के अधिकारियों के होश उड़ गए.
मक्खनपुर गांव में नवीन कुमार ने कुछ समय पहले एक दुकान खोलकर उसमें एक आटा चक्की लगाई थी. इस पर नवीन कुमार ने 50 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया था.परन्तु इसके बावजूद मीटर में एक छोटी सी डिवाइस लगाकर उसको रिमोट से उसे संचालित किया जा रहा था.
रिमोट से मीटर चलाकर की जाती थी बिजली की चोरी
सच सामने आने पर पता चला कि जब आटा चक्की से काम लिया जाता था तो उस समय इस मीटर को रिमोट से बंद कर दिया जाता था. आटा चक्की का काम खत्म होने के एक दम बाद मीटर को रिमोट से दुबारा चला दिया जाता था.
यह खेल तो लंबे समय से चल रहा था, पर ऊर्जा निगम के किसी भी अधिकारी को इसकी कानों कान खबर नहीं लगी. 50 किलोवाट का कनेक्शन लगवाने पर भी इतना कम बिल आने पर जब निगम अधिकारियों को इस दुकान के मालिक पर शक हुआ तो वो अपना शक दूर करने के लिए इस दुकान पर पहुंचे.
निगम की टीम ने इस दुकान पर छापेमारी करके 12 जुलाई को इस दुकान से मीटर को जब्त कर लिया. एक अधिकारी ने मीटर टेस्ट किया तो उसमें उनको एक छोटी डिवाइस लगी हुई मिली. यह डिवाइस रिमोट से चलाई जाती थी.
अधिशासी अभियंता ग्रामीण अनिल वर्मा का कहना है कि आटा चक्की के मीटर में डिवाइस और रिमोट का मामला उजागर होने के बाद एसडीओ सजल हटवाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही आरोपी पर 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.