भारतीय सेना ने माँगा पीएम मोदी से एक तोहफा जिसके बाद पाकिस्तान और चीन भारत को छू भी नहीं पाएंगे…

2141
Share on Facebook
Tweet on Twitter

डोकलम को लेकर भारत और चीन में विवाद की स्थिति बनी हुई है लेकिन इसी बीच CAG ने सेना के पास गोला बारूद की स्थिति के बारे रिपोर्ट दिखाकर एक तरह से सनसनी मचा दी है. CAG का कहना है कि सेना के पास सिर्फ 10 दिन का ही गोला-बारूद बचा हुआ है और अगर चीन से युद्ध होगा तो सेना महज 10 दिन तक ही मोर्चा ले सकती है. इस रिपोर्ट के बाद हर तरफ इसी के चर्चे होने लगे कि आखिर हम चीन को धमकियाँ भी देते जा रहे हैं और हमारे पास 10 दिन तक का ही बारूद है ! लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय सेना की स्थिति इतनी भी ख़राब नही है कि हम युद्ध से कमजोर साबित होंगे.

Source

इसी बीच एक ऐसी खबर आई है इसको पढ़कर हर हिन्दुस्तानी खुश हो जायेगा. भारत चीन और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का हल भारत सरकार ने निकल लिया है. बार बार पड़ोसी देशों से मिल रही धमकी और उनसे निपटने के लिए भारतीय सेना ने अत्याधुनिक हथियारों पर फोकस कर लिया हैं.

Source

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे सुनकर चीन के साथ-साथ पाकिस्तान के भी पसीने छुट जायेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद पूरे विश्व में तहलका मच सकता हैं. इस वीडियो में भारतीय सेना ने साल 2017 से लेकर 2022  तक तक़रीबन 27 लाख करोड़ रूपये का रक्षा बजट तैयार किया है. जैसे की सब जानते है कि सिक्किम सीमा पर आये दिन भारत और चीन के बीच ताना-तानी होती रहती है वही दूसरी तरफ पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है ऐसे में भारतीय सेना का इस बड़े बजट की मांग करना इन दोनों देशो में हलचल मचा कर रख सकता हैं|

Source

सूत्रों से पता लगा हैं की इस 13 वी योजना को सशस्त्र बलों ने शीघ्र मंजूरी देने की वकालत की हैं इसका कारण यह हैं कि वार्षिक अधिग्रहण योजनाएं इसी पर आधारित हैं | सभी को पता हैं इस समय चीन के साथ भारत तथा भूटान सिक्किम-भूटान-तिब्बत-जक्शन पर तनातनी चल रही हैं |चीन की बॉर्डर पर मनमानी बढती ही जा रही हैं और इसी कारणवश भारतीय सेना अपने हथियारों का आधुनिकरण करना चाहती हैं|

Image result for indianarmy at sikkim border
Source

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि इस तरह भारत सरकार ने भारतीय सरकार को विश्वास दिलाया है कि सेना के हथियारों का आधुनिकरण करना अब अनिवार्य हो गया हैं. इस वायरल वीडियो देखने के बाद हर भारतीय को खुशी होगी वही चीन और पाक के लोगों इसको देखने के बाद जान लेंगे कि भारत अब कितना बड़ा खतरा बन सकता है उनके लिए.

जब से इस वीडियो को न्यूज़ चैनल  National News18 ने यु ट्यूब पर अपलोड किया हैं तभी से इसको लाखों लोगों ने  देख लिया हैं और शेयर भी कर किया हैं|

 

Loading...
Loading...