पैरों को इस तरह मोड़कर बैठना बच्चों के लिए कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप खुद वीडियो देखकर लगा सकते है

945
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मासूम से दिखने वाले लेकिन बेहद नटखट स्वाभाव के बच्चे वैसे तो घर की रौनक होते हैंl बचपन में सभी बच्चे कुछ न कुछ उल्टी-सीधी हरकते कर बहुत खुश होते हैं लेकिन कहीं कई बार ये भी देखा गया है कि मासूम से दिखने वाले ये ही नटखट बच्चे कुछ ऐसा कर बैठते है जिसके चलते न केवल बच्चो को बल्कि आपको भी उम्र भर पछतावा करना पड़ता हैl

जी हाँ आपको जरूरत है समय रहते सावधान होने की, कि जाही आपका बच्चा भी तो ऐसी कोई हरकत तो नही कर रहा जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ेl बच्चे उम्र-दरउम्र जैसे-जैसे बड़े होते हैं वैसे ही साथ मे उनके न केवल मानसिकता बल्कि शरीर भी बदलते हैंl उनके व्यवहार कई बार अजीब भी हो सकते हैं और कई बार अलग भीl हमें जरुरत है अपने बच्चों के व्यवहार पर पूरी नजर रखने कीl

source

बच्चो के उठने से लेकर बैठने तक की हर हरकत के तरीकों पर अगर वो गलत हो तो आपको उसे रोकना टोकना चाहिएl हर चीज के तरीके के बारे मे आपको अपने बच्चे को बताना चाहिए क्योंकि ये आपकी ज़िमेदारी बनती हैl आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसी बारे में बताएंगे कि अक्सर आपने कहीं या अपने ही घर में कुछ बच्चों को W पोजीशन में बैठते देखा होगा और हो सकता है अपने नजरअंदाज भी कर दिया हो…अकसर बच्चे W पोजीशन में बैठे खेल रहे होते हैं, टीवी देख रहे होते हैं या पढ़ रहे होते हैं लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि यह पोजीशन आगे चलकर उस बच्चे के लिए गलत साबित हो सकती हैl जी हाँ आपने सही सुना इस ख़ास W पोजीशन में बैठने से बच्चो को आगे की लाइफ मे बड़ी समस्या पैदा हो जाती हैl

source

वैसे तो बच्चों को पालना हर माँ-बाप के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता हैl उनके उठने से लेकर सोने तक, हर चीज का ध्यान माँ-बाप को ही रखना पड़ता हैl लेकिन कई बार बहुत सी चौकसी बरतने के बाद भी कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजें माँ-बाप न चाहते हुए भी अनजाने में नजरअंदाज कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बाद में चलकर बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता हैl ऐसी ही चीजों में शामिल है बच्चों का पैर को कुछ इस तरह W के अंदाज में मोड़कर बैठनाl जिसे देख जरुरत है आपको सावधान होने कीl

जानकारी के लिए बता दें कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा जिस अंदाज में बैठा खेल रहा है, उसे ‘W सिटिंग’ कहते हैंl इसमें बच्चा अपने दोनों पैरों को इस तरह मोड़कर बैठता हैं कि उनके पैर W की तरह दिखाई देने लगते हैl सर्वे में भी इस बात की पुष्ठी हुई है कि ज्यादातर बच्चों में इस ख़ास तरह की बैठने की आदत होती हैl

source

माँ-बाप भी इस अंदाज को बच्चे का स्टाइल समझकर  नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन शायद वो ये नहीं जानते कि इस तरह बैठना उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता हैl जी हाँ अगर आपको भी अपने आसपास कोई ऐसा बच्चा दिखाई दे जो इस तरह बैठा हो तो उसके पैर तुरंत सीधे कर दीजिएl क्योंकि डॉक्टर्स ने खुद माना है कि इस तरह से बैठने से बच्चे को बाद के समय में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैl


आखिर क्या होता है नुकसान?
बता दें कि “W सिटिंग” में किसी बच्चे का बैठना डॉक्टर्स द्वारा काफी खतरनाक माना गया हैl क्योकि उनका मानना है कि इसकी वजह से बच्चों के हिप्स, घुटनों और एड़ियों में काफी स्ट्रेस पड़ता हैl साथ ही, जो बच्चा इस तरह बैठता है, उसे अपने आगे के जीवन में रीढ़ से सम्बंधित कई घातक तरह की बीमारियां भी हो जाती हैंl ज्यादातर इस W पोज में बैठने वाले बच्चे बड़े होने पर हड्डियों की बीमारी से पीड़ित हो जाते हैंl

वीडियो में देखें काफी खतरनाक है बच्चों का इस तरह बैठना, देखते ही सीधे कीजिए पैर नहीं तो…

क्या करना चाहिए?

तो जरुरत है कि अगर आगे कोई बच्चा इस तरह से बैठा दिखाई दे, तो तुरंत उसके पैर सीधे कर दीजिए और ये जरुरत ख़ास तौर पर माँ-बाप कि हैl माँ-बाप को भी बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए कि वो कभी भी आगे अपने बच्चों को इस तरह ना बैठने देंl