वीडियो : ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रेन ट्रैक्स जिन्हें देख कांप जाएंगे आप, इनमे से भारत में भी है एक!

342
Share on Facebook
Tweet on Twitter

ट्रेन का सफ़र हर किसी को पसंद होता l आज तक आपने कई बार ट्रेन में सफ़र किया होगा l आपने देखा भी होगा ट्रेन में सफ़र के दौरान कई लोग बहार का नज़ारा देखने के लिए खिड़की वाली सीट ले लेते हैं तो कोई गेट पर खड़े होकर बाहर का नज़ारा देखता है l ये तो बात रही नार्मल ट्रेन रूट्स की l क्या कभी आपने ऐसे रेलवे रूट्स में यात्रा की है जो आपको मौत का सामना करते हुए जिंदगी से रूबरू कराए l जी हाँ! दुनिया में ऐसे भी ट्रेन रूट्स है जहाँ जाने के लिए कलेजा फौलाद का होना चाहिए l ये ट्रेन ट्रैक्स दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रैक माने जाते हैं l इनमे से कई ट्रैक पहाड़ो से गुज़रते है तो कई सुरंगों से l आज हम ऐसे ही कुछ खतरनाक ट्रेन ट्रैक्स के बारे में बतायेंगे l

source

पामबन रेलवे ब्रिज (इंडिया) : तमिलनाडु का पामबन रेलवे ब्रिज समुन्द्र ऊपर बना एक अनोखा ब्रिज है l ये देश का दूसरा सबसे बड़ा समुंदरी पुल है l यह इंडिया का पहला सी-ब्रिज है l

source

मैकलॉन्ग मार्केट रेलवे (थाईलैंड): ये रेलवे ट्रैक एक मार्किट के बीच से निकलता है l इस मार्किट को मैकलॉन्ग मार्केट कहा जाता है l ये एक अनोखा रेलवे ट्रैक है जो थाईलैंड की तंग गलियों से निकलता है l

Source

ट्रेन ए लास नुबेस (अर्जेंटीना) : इसे ट्रेन ऑफ क्लाउड्स भी कहा जाता है l एंडीज पर्वतमाला से गुजरने वाला यह रास्ता उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से होता हुआ चिली की सीमा तक जाता है l 4,220 मीटर की ऊंचाई पर बना ये ट्रैक   27 साल की मेहनत के बाद 1948 में बनकर तैयार हुआ l इतनी ऊंचाई पर काम करना इंजीनियरों और कामगारों के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ l

source

लैंड वासर विडक्ट (स्विट्जरलैंड) : लैंड वासर विडक्ट ट्रैक रेलवे ब्रिज लैंड वासर नदी पर बना है।इसकी ऊंचाई समुद्र तल से करीब 9200 मीटर है। खास बात यह है कि ट्रेन ब्रिज के बाद सीधा सुरंग में प्रवेश कर जाती है। इस रूट की लंबाई करीब 65 किलोमीटर है। पहाड़, घने जंगलों और नदी इस सफर को काफी डरावनी बना देते हैं।

source

बस ये ही नहीं है दुनिया की सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक्स और भी ट्रैक हैं जिन्हें देखकर आपका सिर चकरा जाएगा l अगर ऐसे खतरनाक रेलवे ट्रैक देखने को मिल जाए या एक बार सफ़र करने का तो बात ही अलग हो लेकिन ऐसे ट्रेन ट्रैक पर सफ़र करने के लिए बहुत बड़ा जिगर चाहिए l नीचे वीडियो में देखें दुनिया की और भी खतरनाक रेलवे ट्रैक्स…

देखें वीडियो :

Loading...
Loading...