इस लड़की को सेल्फी लेना पड़ा इतना भारी कि बोली- “सॉरी अंकल अब न करूंगी ऐसा…”

1116
Share on Facebook
Tweet on Twitter

ये देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर मानो जैसे सेल्फी का एक अभियान सा चल रहा हैl इस अभियान ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया हैl जी हाँ सेल्फी की सनक लोगों पर इस कदर हावी होती जा रही है कि ये कई बार काफी जानलेवा भी साबित हो जाती हैl बावजूद इसके लोग खतरनाक से खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैl

source

सेल्फी की सनक मनुष्य पर किस कदर हावी है इस बात का उदहारण हाल ही में आये एक ताजा मामले से सामने आता हैl जी हाँ आपको सुनकर शायद हैरानी हो कि हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक लड़की के ऊपर सेल्फी लेने का भूत इस कदर हावी हुआ कि वो सेल्फी लेने के चाकर में कुछ ऐसा कर बैठी जिसके चलते उसकी पूरी जिंदगी ही पलट गईl

बता दें कि सेल्फी लेना इस लड़की को इतना भारी पड़ गया कि इस सनक में वो 50 फीट गहरी नदी में गिर गईl नदी का स्तर इतना गहरा था कि लड़की डूबने लगीl हालांकि, किनारे पर पहले से तैनात गोताखोर और रेस्क्यू टीम के कुछ लोगों ने लड़की को बहने से न केवल सुरक्षित बचाया बल्कि उसे किनारे पर सही-सलामत बहार निकाल लियाl

source

बताया जा रहा है कि राघौगढ़ की रहने वाली प्रियंका अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थीl रास्ते में सड़क पर जाम होने की वजह से बस पुल पर खड़ी हो गई और इसी दौरान प्रियंका बस से नीचे उतरी और नदी के अच्छे बैकग्राउण्ड को अपनी तस्वीर में कैद करने के लिए सेल्फी लेने में मशगूल हो गईl लेकिन तभी सेल्फी लेते लेते प्रियंका का संतुलन इस कदर बिगड़ा कि न केवा उसका मोबाइल नदी में जा गिरा बल्कि मोबाइल को पकड़ने में प्रियंका भी नदी में जा गिरीl

जानकारी के लिए बता दें कि जंजाली चौकी ASI रमानंद पचौरी ने बताया कि पार्वती पुल पर अक्सर भारी जाम लगता हैl इसलिए वहां पर सिपाही बनवारी, शिव वीर और अतुल को तैनात किया गया हैl

लड़की बोली- अब नहीं करूंगी ऐसा…

सेल्फी लेते हुए जब लड़की की जान पर बन आई तो सारा मंजर देखते हुए बिना समय बर्बाद किये मौके पर तैनात सिपाही बनवारी, शिव वीर और अतुल ने प्रियंका को नदी में छलांग लगाकर सुरक्षित बचा लियाl जान बचने के बाद नदी से बाहर आकर प्रियंका ने अपनी सेल्फी की सनक को ध्यान में रखते हुए कहा कि सॉरी अंकल अब सेल्फी के लिए ऐसा कभी नहीं करूंगीl मैं अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थीl बस जाम में फंसी थी तो मैंने सोचा कि क्यों न नदी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करूl लेकिन तभी सेल्फी के चक्कर में मेरे हाथ से मोबाइल फिसल गया और उसे पकड़ने में मेरा बैलेंस बिगड़ा और नदी में गिर पड़ीl

Loading...
Loading...