ये देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर मानो जैसे सेल्फी का एक अभियान सा चल रहा हैl इस अभियान ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया हैl जी हाँ सेल्फी की सनक लोगों पर इस कदर हावी होती जा रही है कि ये कई बार काफी जानलेवा भी साबित हो जाती हैl बावजूद इसके लोग खतरनाक से खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैl
सेल्फी की सनक मनुष्य पर किस कदर हावी है इस बात का उदहारण हाल ही में आये एक ताजा मामले से सामने आता हैl जी हाँ आपको सुनकर शायद हैरानी हो कि हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक लड़की के ऊपर सेल्फी लेने का भूत इस कदर हावी हुआ कि वो सेल्फी लेने के चाकर में कुछ ऐसा कर बैठी जिसके चलते उसकी पूरी जिंदगी ही पलट गईl
बता दें कि सेल्फी लेना इस लड़की को इतना भारी पड़ गया कि इस सनक में वो 50 फीट गहरी नदी में गिर गईl नदी का स्तर इतना गहरा था कि लड़की डूबने लगीl हालांकि, किनारे पर पहले से तैनात गोताखोर और रेस्क्यू टीम के कुछ लोगों ने लड़की को बहने से न केवल सुरक्षित बचाया बल्कि उसे किनारे पर सही-सलामत बहार निकाल लियाl
बताया जा रहा है कि राघौगढ़ की रहने वाली प्रियंका अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थीl रास्ते में सड़क पर जाम होने की वजह से बस पुल पर खड़ी हो गई और इसी दौरान प्रियंका बस से नीचे उतरी और नदी के अच्छे बैकग्राउण्ड को अपनी तस्वीर में कैद करने के लिए सेल्फी लेने में मशगूल हो गईl लेकिन तभी सेल्फी लेते लेते प्रियंका का संतुलन इस कदर बिगड़ा कि न केवा उसका मोबाइल नदी में जा गिरा बल्कि मोबाइल को पकड़ने में प्रियंका भी नदी में जा गिरीl
जानकारी के लिए बता दें कि जंजाली चौकी ASI रमानंद पचौरी ने बताया कि पार्वती पुल पर अक्सर भारी जाम लगता हैl इसलिए वहां पर सिपाही बनवारी, शिव वीर और अतुल को तैनात किया गया हैl
लड़की बोली- अब नहीं करूंगी ऐसा…
सेल्फी लेते हुए जब लड़की की जान पर बन आई तो सारा मंजर देखते हुए बिना समय बर्बाद किये मौके पर तैनात सिपाही बनवारी, शिव वीर और अतुल ने प्रियंका को नदी में छलांग लगाकर सुरक्षित बचा लियाl जान बचने के बाद नदी से बाहर आकर प्रियंका ने अपनी सेल्फी की सनक को ध्यान में रखते हुए कहा कि सॉरी अंकल अब सेल्फी के लिए ऐसा कभी नहीं करूंगीl मैं अपनी बहन से मिलने चांचौड़ा जा रही थीl बस जाम में फंसी थी तो मैंने सोचा कि क्यों न नदी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करूl लेकिन तभी सेल्फी के चक्कर में मेरे हाथ से मोबाइल फिसल गया और उसे पकड़ने में मेरा बैलेंस बिगड़ा और नदी में गिर पड़ीl