भारत-चीन तनाव के बीच रूस भारत को देने जा रहा है ये घातक हथियार जिसके एक वार से चीन के कई शहर हो जायेंगे ख़त्म!

2595
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत-चीन के तनाव इतना बढ़ चुका है कि कई देशों की नजर इस विवाद पर हैl भारत और चीन के बीच का ये विवाद कम होने के वजाय दिन-प्रतिदीन बढ़ता ही जा रहा हैl आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-चीन के बीच ये विवाद भूटान के डोकलाम के लिए हैl चीन भूटान से इस जगह को छिनना चाहता है और चीन की इस मनमानी को रोकने के लिए भारत भूटान के साथ खड़ा होकर उसकी मदद कर रहा हैl लेकिन भारत के इस कदम उठाने से चीन बोखला गया हैl

source

इतना ही नहीं डोकलाम पर कब्ज़ा करने के लिए चीन ने शुरुआत में पहले अपने 300 जवानों की पलटन को भेजा था, इसलिए भारत ने भी सीमा शुरक्षा करने के लिए अपने जवानों की तैनाती डोकलाम में की हैl इस पूरे विवाद के बाद भारत और चीन के बीच दुश्मनी बढ़ गई हैl इस पूरे विवाद में भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये की आज भारत के साथ कई देश खड़े हैंl

source

हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि रूस हमेसा से भारत के साथ रहा है और इन दोनों देशों के बीच कई तरह के समझोते भी होते रहे हैंl भारत-चीन तनाव के बीच रूस ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसके बारे में जानकार चीन के होश उड़ जायेंगेl मोदी सरकार ने भारत को मजबूत करने के लिए और देश हित के लिए कई तरह के समझौते  किये हैंl लेकिन इस बार मोदी सरकार का इरादा भारतीय वायुसेना को अधिक से अधिक ताकतवर बनाना हैl

source

हम सभी इस बात को जानते हैं कि हमारा भारत दुनिया पांचवी सबसे बड़ी सैन्य महाशक्ति हैl लेकिन अब भारत पहले से और भी ज्यादा मजबूत होने जा रहा हैl दरअसल भारत रूस से मिग-35 विमान खरीदने जा रहा हैl इस विमान के आने से भारत और भी ज्यादा शक्तिशाली बन जायेगाl हम सभी इस बात को जानते हैं की भारत और रूस काफी अच्छे मित्र हैं और इसीलिए रूस की एक कंपनी से भारत एक ऐसा लडाकू विमान खरीदने जा रहा है जो अमेरिका के लडाकू विमानों को भी ढेर कर सकता हैl

source

रूस की कंपनी मिकोयान मिग कॉर्पोरेशन ने अब तक का अपना सबसे एडवांस्ड फाइटर प्लेन मिग-35 बनाया है जिसे ये कपंनी भारत को बेचना चाहती हैl आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विमान के समझौते के लिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी हैl दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ये विमान भारत के पास होगाl अगर ये विमान भारत के पास आ जाता है तो चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ना तय हैl

अगर मीडिया सूत्रों के अनुसार मिग-35 बहुत ताकतवर फाइटर प्लेन है और ये फोर्थ जनरेशन का प्लेन हैl मिग-35, 19 मीटर लंबा है और करीब मीटर के डैनों का फैलाव और इसकी उंचाई 6 मीटर लंबी है इसके साथ ही इस विमान का खाली वजन 11,000 किलोग्राम हैl मिग-35 की सबसे ख़ास बात ये है कि इस फाइटर प्लेन में 17,500 किलोग्राम तक गोला-बारूद  और अन्य हथियार लगाए जा सकते हैंl इतना ही नहीं यह विमान करीब 29,700 किलोग्राम वजन लेकर उड़ भी सकता हैl इस विमान की अन्य खूबियों के बारे में इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैl

 

Loading...
Loading...