Video: लोगों को लगा मालिक की कब्र पर बैठा था कुत्ता, लेकिन गड्ढे में तो कुछ और ही निकलना

कई दिनों से मालिक की कब्र पर बैठा था कुत्ता! लेकिन जब सच्चाई आई सामने तो लोगों के दिल को छू गई...

21658
Share on Facebook
Tweet on Twitter

लोगों को लगा मालिक की मौत के सदमे में ये कुत्ता कब्र पर बैठा है लेकिन जब पास जाकर देखा तो मसला कुछ और ही था

इन दिनों सोशल मीडिया पर कब्र के पास बैठे एक कुत्ते की फोटो काफी वायरल हो रही हैl हो सकता है ये वायरल फोटो आपने भी जरूर देखी होगीl वायरल इस फोटो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा थाl जब यह फोटो सामने आई तो लोगो को लगा कि ये कुत्ता अपने मालिक की मौत से इतना दुखी है कि उसकी कब्र से हटने का नाम नहीं ले रहा हैl

कब्र पर बैठे इस कुत्ते की जब असली सच्चाई लोगों के सामने आई तो कुछ लोगो ने इसके नजदीक जाकर देखने की हिम्मत करीl

लोगो जब तहकीकात करने कब्र पर बैठे इस कुत्ते के पास गये तो उन लोगों को कुछ ऐसा देखा जिसे देख सबके होश उड़ गए और उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि कुत्ता अपने मालिक की मौत के गम में कब्र पर नहीं बैठा है बल्कि पूरा मामला तो कुछ और ही हैl

मालिक की कब्र पर यह कुत्ता एक गद्दा खोद बैठा था जब लोगों ने पास जाकर देखा तो वो भी दंग रह गये

आपको बता दें कि इस कुत्ते के मालिक की हाल ही में मौत हो गई थी जिसके बाद से ही ये कुत्ता इस कब्र पर आकर बैठ गया और कई दिन तक वो बिना कुछ खाए-पिए इसी अवस्था में कब्र पर बैठा रहाl जब स्थानीय लोग कई दिनों तक कुत्ते को कब्र पर बैठा देख रहे थे और हिम्मत करके जब उन्होंने इस मादा कुत्ते को हटाने की कोशिश की तो वो उसे वहां से हटाने में नाकामयाब रहेl

फिर उन्होंने गौर किया कि कब्र पर बैठे इस कुत्ते ने एक गड्ढे में…

 

लोगों को लगा मालिक की कब्र पर बैठा था कुत्ता, लेकिन गड्ढे में था कुछ और

सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे इन फोटोज के पीछे की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है। एक कब्र के पास कई दिनों से लोग इस डॉगी को बैठा देख रहे थे। पहले तो उन्हें लगा कि शायद अपने मालिक की मौत से दुखी होकर वो वहां बैठी थी। लेकिन जब कुछ लोगों ने उसे वहां से हटाना चाहा, तो उन्हें इसके पीछे का असली कारण समझ आया। दरअसल, इस डॉगी ने कब्र के पास एक गड्ढा बनाया था, जिसमें उसने कई बच्चों को जन्म दिया था। ये मां वहीं बैठकर अपने बच्चों का ख्याल रख रही थी।

कब्रिस्तान में काम करने वाले वर्कर्स ने को ऐसा शक हुआ कि डॉगी कुछ छिपा रही है। उन्होंने जब उसे वहां से हटाना चाहा तो उनकी नजर पीछे छिपकर बैठे कुत्ते के बच्चों पर गई। पहले तो डॉगी इन वर्कर्स से डर रही थी, लेकिन जब उसे विश्वास हो गया कि ये लोग उसके बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, तो उसने वर्कर्स को अपने बच्चों के पास आने दिया। इसके बाद वर्कर्स ने डॉगी को खाना खिलाया और बच्चों सहित अलग जगह पर शिफ्ट कर दिया, जहां डॉक्टर्स ने आकर बच्चों की जांच की और उन्हें इंजेक्शन लगाया।