जी हां एकदम सही सुन रहे हैं लाखो लोग हर साल परीक्षा देते हैं कुछ लोग छोड़ देते हैं तो कुछ फेल हो जाते हैं पर कोई सिर्फ इसलिए फेल होने के लिए तैयार है क्योंकि उसे मुगलों को महान बताना मंजूर नहीं है। पढाई के साथ कोई ऐसा करे ऐसा बमुश्किल ही होता है पर ऐसा कर दिखाया है नवाबो के शहर लखनऊ के एक छोरे ने, जी हां और उस छात्र का नाम है कुंवर रितेश सिंह।
ये खबर आज की नहीं है पर है कुछ ऐसी कि जिसने मन में एक विचार जगाया है कि हम अपने ही देश में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवा जी, गुरु गोविन्द सिंह जैसे शूरवीरों के साथ कपट करने वाले मुगलो का नाम इतनी शान से लेते है, उनके नाम पर शहर गली सड़को के नाम रखे जाते हैं।
बस यही बात रितेश को इतनी बुरी लगी कि उसने यूनिवर्सिटी की परीक्षा में सवाल का ऐसा उत्तर लिख दिया कि उसका उत्तर वायरल हो गया।
अगले पेज में पढ़े आखिर क्या लिखा छात्र ने