नोटबंदी होने के बाद पूरे हिंदुस्तान में सब कुछ बदल गया हैं. जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं थे वो लोग अब एटीएम कार्ड बनवा रहें हैं.बड़ी बड़ी जगहों पर अब एटीएम मशिन भी लग रहीं हैं. कई जगह पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए भी मशीन लगाई गयी हैं.
लेकिन आपको बता दे कि एटीएम मशिन से कई बार आपके पैसे चोरी होते हैं. जैसे आपका एटीएम कार्ड पिन नंबर चोरी होना. अब आपका पिन भी यदि कोई चुरा लेता है तो आपको ख्बराने की जरूरत नही है l ऐसा ही कुछ आर बी आई करने जा रही है l
हमे क्या होगा फायदा
Loading...
Loading...