भारत के ये 10 हाईवे माने जाते है मोस्ट ‘हॉन्टेड’ !

अगर आप किसी सुनसान हाईवे पर रात में ड्राइव कर रहे हों और अचानक कोई सफेद साड़ी पहनी औरत दिख जाए, या फिर अचानक किसी रास्ते से गुजरते हुए आपके शरीर में खुद-ब-खुद कंपकंपी छूटने लगे, तो एकबार आप भी डर जाएंगे। और ये हाईवे भी कहीं किसी और देश में नहीं, बल्कि भारत में ही हैं।

85839
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रांची-जमशेदपुर NH-33 (Ranchi Jamshedpur Highway-33)

अगर आप किसी सुनसान हाईवे पर रात में ड्राइव कर रहे हों और अचानक कोई सफेद साड़ी पहनी औरत दिख जाए, या फिर अचानक किसी रास्ते से गुजरते हुए आपके शरीर में खुद-ब-खुद कंपकंपी छूटने लगे, तो एकबार आप भी डर जाएंगे। और ये हाईवे भी कहीं किसी और देश में नहीं, बल्कि भारत में ही हैं।

यह देश का एकमात्र ऐसा हाईवे है, जहां हादसे स्वाभाविक कम अस्वाभाविक रूप से ज्यादा होते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस रास्ते पर भूत की वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इस हाईवे को पार करने में लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि इसके दोनों कोनों पर मंदिर हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा किए बिना निकलने वाले लोगों को भूत परेशान करते हैं, जिसके नतीजतन हादसे होते हैं। इस हाइवे से गुजरने वाले अधिकांश ड्राइवर्स सफेद साड़ी पहनी एक लंबी औरत देखने का दावा करते हैं।

आगे देखे मार्वे-मड आइलैंड रोड जाने से क्यों डरते हैं लोग

4 of 11

Loading...
Loading...