फिल्मी जगत की वो मशहुर हस्तियाँ, जिनकी मौत के राज इनके साथ ही दफन हो गये…

फिल्मी जगत के वो मशहुर चेहरे जो कभी बटोरते थे लोगों की वाह-वाही लेकिन जब उन्हें मौत आई तो ऐसे आई कि किसी की भी रूह कांप जाए...

24993
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बॉलीवुड की कुछ कहानियां बेहद स्याह नजर आती हैं और उन पर भरोसा करना भी काफी कठिन हैl बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिनकी मौत की कहानी पर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ थाl और आज भी इनकी मौत का राज इनके साथ ही दफन हो गया हैl

जी हाँ सुनने में शायद यकीन न हो लेकिन ये सच हैl बॉलीवुड के अनसुलझे रहस्य जो आज भी हैं एक पहेलीl बॉलीवुड हस्तियों ने खुदकुशी की या फिर उनका मर्डर हुआ, इस बात से मुंबई पुलिस अभी तक परदा नहीं उठा पाई हैl

बॉलीवुड में कुछ कलाकारों की मौत रहस्य बनकर रह गईl ताजा मामला बॉलीवुड की बेहद युवा अभिनेत्री से जुड़ा हुआ हैl कैरियर निखरने से पहले ही इस हीरोइन की मौत हो गईl लेकिन अब इसकी मौत में एक नया मोड आ गया हैl अब तक आत्महत्या का केस कहलाए जाने वाला ये वाक्या अब हीरोइन की हत्या में तबदील होता दिख रहा हैl

1.दिव्या भारती

‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’ और रंग जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी चुलबुली अदाकारी और खूबसूरती आज भी दर्शक की जेहन में हैंl दिव्या भारती उन कलाकारों में गिनी जाती है जिनका करियर महज कुछ वर्षों का रहाl दिव्या भारती की पहली हिंदी फिल्म ‘विश्वात्मा’ थी और वो तेजी से सफलता की सीढियां चढ रही थींl हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में महज 4 साल बिताकर मौत को गले लगाने वाली क्यूट और बबली अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत के पीछे की सच्चाई से भी कोई वाकिफ नहीं हैl

लोगों का मानना है कि 19 अप्रैल, 1993 के दिन दिव्या भारती ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लीl लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया यह कोई नहीं जानताl कुछ का तो यह भी कहना है कि दिव्या भारती को किसी ने धक्का देकर मार डाला थाl इतने साल बीत जाने के बाद भी उनकी मौत पर का राज बरकरार हैl दिव्‍या भारती की तरह बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी मौत का राज, राज ही हैl

2.जिया खान

रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म ‘निशब्‍द’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लियाl पुलिस की जांच के मुताबिक जिया खान ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनके परिजन के मुताबिक जिया की हत्या हुई थीl

जिया खान की मां का कहना था कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई हैl अब जिया की मां का ये बयान सच के करीब भी दिख रहा है क्योंकि जिया के नाखूनों से मानव मांस के अंश प्राप्त हुए हैं साथ ही जिया के कपडों पर खून के धब्बे भी मिले थेl जिया की मां ने उसका शव निकालकर दोबारा नए सिरे से जांच की गुहार भी लगाई थीl

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आरोपी बनाया था. सूरज पंचोली और जिया खान कथित तौर पर रिलेशनशिप में थेl सूरज से पुलिस ने काफी पूछताछ की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआl जिया की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थी लेकिन मुंबई पुलिस किसी भी संतोषजनक नतीजे पर नहीं पहुंचीl इस मामले में एफबीआई भी इन्वॉल्व हो चुकी हैl फिलहाल मौत की गुत्‍थी अभी सुलझी नहीं हैl

3.कुनाल सिंह की मौत भी रहस्य

लंबे बालों वाले इस हीरो का बॉलीवुड में आगमन दिल ही दिल में फिल्म से हुआ था। जिसमें उनके साथ सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में ए आ रहमान का संगीत था जिसके कुछ गाने लोगों की जुबान पर भी चढ़े।फिल्म 1999 में रिलीज हुई। लेकिन कुनाल वह पहचान नहीं बना सके जो वह चाहते थे।

बहरहाल 2008 में कुनाल की मौत ने उनको एक बार फिर चर्चा में ला दिया। कुनाल की मौत फांसी से हुई थी जिसे आत्महत्या बताया गया।लेकिन बाद मे कुनाल के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसे मारा गया। लेकिन मामले में कोई भी सुराग नहीं लग पाया। कुनाल की मौत भी रहस्य बन कर रह गई।

4.अनसुलझी पहेली है मनमोहन देसाई की मौत

बेमिसाल निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई की मौत भी रहस्यमयी परिस्थितयों में हुई। अमर अकबर एंथोनी, कुली और परवारिश जैसी फिल्में बनाने वाले मनमोहन मुंबई स्थित उनके घर में मृत पाए गए। उनकी मुत्यु का वास्तविक कारण बाद में भी पता नहीं चल पाया।कुछ लोगों का कहना था कि मनमोहन की मौत एक आत्महत्या थी क्योंकि वह फिल्में नहीं चल पाने के कारण अवसाद में थे।

कुछ ने ये भी कहा कि उनको कहीं मारा तो नहीं गया। लेकिन हकीकत किसी को पता नहीं चल पाई। मनमोहन की मौत आज भी एक अनसुलझी पहेली है।

5.परवीन बॉबी

22 जनवरी 2005 को उस समय बॉलीवुड सदमे में आ गया, जब दिग्‍गज अदाकारा परवीन बॉबी के निधन की खबर आईl वे दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिलींl बॉलीवुड में अपने बोल्‍ड अदाओं से दर्शकों को हैरान करने वाली अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्‍में दीl

जब उनकी मौत की खबर आई, तो हर वो शख्‍स हैरान हो गया जो उन्‍हें थोड़ा-सा भी जानता थाl परवीन बॉबी की मौत किस कारण हुई यह अभी तक पहेली बनी हुई हैl कहा जाता है कि उनकी मौत इतनी दर्दनाक थी कि उनकी मौत की खबर भोई लोगों को चार दिन मिली थीl चार दिन तक उनका शव वहीँ सड़ता रहाl 

6.सिल्‍क स्मिता

दक्षिण भारतीय सिनेमा की पूर्व अभिनेत्री‍ सिल्‍क स्मिता को कौन नहीं जानताl अपने जमाने में बोल्‍ड अभिनेत्री के तौर पर शुमार सिल्‍क उर्फ विजयलक्ष्‍मी को एक विवादित एक्‍ट्रेस में भी गिना जाता हैl उन्‍होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, वहीं उनकी मौत भी एक रहस्य बन गईl

सिल्‍क स्मिता 23 सितंबर, 1996 को मात्र 36 की उम्र में चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थींl सिल्क स्मिता को शोहरत तो खूब मिली, लेकिन अकेलापन उन्हें डसने लगा थाl धीरे-धीरे वे शराब और नशे की गिरफ्त में आ गईंl शायद नशे की लत के कारण उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थीl उनकी कहानी पर फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी बनी जिसमें विद्या बालन ने सिल्क का किरदार निभायाl