देखें क्या होता है जब आप रात में अपने कान में एक प्याज का टुकड़ा रखते हैं तो…

आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि प्याज का एक छोटा सा टुकड़ा आपके कितने काम आ सकता है..यकीन नहीं आता तो आप खुद देख लीजिये....

6975
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या आप जानते हैं प्याज़ का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता हैl इसे अकेला भी खाया जा सकता और खाने में सवाद को बढाने के लिए,यहाँ तक के जुराब और कान में रात भर  रख कर बिमारिओं से बचने के लिए भीl जी हाँ प्याज़ कई बिमारिओ जैसे जुकाम, बुखार,फ्लू के इलाज और इनसे बचने में मददगार होता हैl

हमारा शरीर कई तरीकों से पोषक तत्वों और कृत्रिम रसायनों को ग्रहण करता है जैसे के खाने, पीने, सूंघने और जहाँ तक के शारीर के उपर लेप लगाने से भी बहुत सारे तत्व रसायन हमारे शरीर में दाखिल होते हैंl उदाहरण के तौर पर जब हम किसी फल, पौदे या किसी दवाई अथवा तेल को सूंघते हैं तो हमारे दिमाग और तंत्रिका तंत्र में तुरंत बदलाव आता हैl ठीक इसी प्रकार से प्याज़ को कान में रखने से भी फायदा मिलता हैl


 

कान में प्याज का छोटा सा टुकड़ा रखने पर मिलती है कई रोगों से मुक्ति

अगर आपके कान में दर्द रहता है तो ये सदियों पुराना नुस्खा आजमायेंl एक प्याज़ लेकर उसे काट लें और उसका सबसे अंदर का हिस्सा निकाल लेंl प्याज़ के अंदर के हिस्से को रात को सोने से पहले कान के खुले हुए बाहरी हिस्से में रखें और सुबह तक यकीन मानिये आपका दर्द खत्म हो जायेगाl

ये नुस्खा कुदरती तरीके से काम करता है और रातभर में हर तरह के जलन और दर्द को मिटा देता हैl प्याज़ में phosphoric acid होता है जो कान में किसी भी तरह की जलन और दर्द को दूर करता हैl अगर आपके कान में दर्द है, संक्रमण है या बहुत ज़यादा वैक्स हो तो आप इस तरीके से इन सारी समस्याओं से छुटकारा पा  सकते हैंlप्याज़ के एंटी बैक्टीरिया गुण और phosphoric acid आपके कानो को साफ़ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और किसी भी तरह के संक्रमण से रहत दिलाते हैंl ये एक सस्ता और आसान तरीका है और आप इसे अपने घर में आराम से कर सकते हैं आपको कहीं बहर जाने की भी ज़रूरत नहीl इसका कोई नुकसान नही है लेकिन आपको रात भर प्याज़ की बदबू से थोड़ी परेशानी हो सकती हैl