घायल अमरनाथ यात्रियों को खून दे रहे कश्मीरी युवकों के वायरल फोटो पर मचा बवाल!

73
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अभी हाल ही कुछ दिन पहले अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले में 7 लोगो की जान चली गई और लगभाग 20 लोग घायल हो गये थे| इस बस्स्दे सदमें से देश बाहर आता कि कल एक और हादसा हो गया है| जिसमें लगभग 17 लोगो की जान चली गई| दरअसल इस बार बस लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया| जिसमे घायल लोगो को कश्मीरियों ने काफी मदद की थी| लेकिन इसी कश्मीर के ही कुछ लोग अमरनाथ यात्रियों के दुश्मन बन गये है|

दरअसल जबी बस खाई में गिरी तो कश्मीरी युवक यात्रियों की मदद के लिए आगे आये इसकी एक फोटो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है| कश्मीरी अखबार राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात भुकारी ने एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की जिसके बाद हंगामा मच गया है| उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि कश्मीरी युवा बस हादसे में घायल हुए लोगो को मदद पंहुचा रहे है और जरूरत मंदों को अपना खून दे रहे है| इसी पोस्ट के बाद लोगो ने इस फोटो पर जमकर चर्चा करनी शुरू कर दी|

कुछ लोगो ने सवाल भी उठाया कि हादसा तो बनिहाल में हुआ था तो वहां कश्मीरी कहां से पहुच गये|

तो किसी ने कहा की तस्वीरों में तो बोतल तो ग्लूकोज की लग रही है, खून कहा दे रहे है?

कुछ लोगो ने सवाल उठाया कि बनिहार तो जम्मू डिवीजन में पड़ता है तो मदद के लिए कश्मीरी कहाँ से पहुचं गये|

लेकिन फिर कुछ ट्वीट के बाद बनिहाल और कश्मीर का लिंक बताते हुए सज्जाद शाहीन ने ट्वीट किया|

बनिहाल में कश्मीरियों को लेकर हुए ट्वीट का जवान आखिर में शुजात अब्बास ने ही दिया|

लेकिन ख़बरों के मुताबिक युवको ने यात्रियों की काफी मदद की है और जो फोटो में दिख रहा है वो भी सही है और फोटो में युवको ने सलाइन की बोतल ही पकड़े है लेकिन जब अस्पताल में जब घायलों को खून की जरुरत थी तो वहा युवको ने खून दिया| जिसे देशभर की मीडिया ने कबर किया था पर फिलहाल माजरा क्या है, तय नही हो पा रहा है| लेकिन लोगो को नये नये मामले में ट्वीटर पर बहस करने का समय बहुत है यह बात तो तय है|

Loading...
Loading...