आज राष्ट्रपति चुनाव का मतदान हो रहा है जिसमें एनडीए की तरफ से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का लगभग राष्ट्रपति बनना तय है| विपक्ष की तरह से मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीद्वार बनाया गया है| चूँकि बीजेपी ने कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीद्वार बनाकर विपक्ष समेत सबको चौका दिया था| विपक्ष का कहना था कि उम्मीद्वार के नाम की चर्चा करने के लिए उन्हें नही बुलाया गया है और न ही हमारी राय मांगी गई इसलिए हम अपना अलग से कोविंद के सामने अपना उम्मीद्वार खड़ा कर रहे है|
दरअसल आज राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग हो रही है इसी सिलसिले में आज दिल्ली के संसद भवन में वोटिंग हो रही है| लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर समेत कई नेताओं को चुनाव आयोग ने विशेष छूट दी है| इन दो नेताओं के बजाय 55 सांसद संसद के बजाय अपने विधानसभा से राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करेंगे| 5 विधायक अपना वोट संसद भवन में और चार अन्य विधायक अपना वोट ऐसी विधानसभाओं में डालेंगे जहा से वे निर्वाचित नही हुए है|
चुनाव आयोग के दस्तावेज के अनुसार आज उसने 14 राज्यसभा और 41 लोकसभा सांसद को संसद भवन के बजाय अपने विधानसभा में वोट डालने की इजाजत दी है|इनमें योगी,पर्रीकर, और यु०पी० के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल है | जिन्होंने संसद से अपनी सदस्यता नही छोड़ी है| मनोहर पर्रीकर जहा राज्यसभा और योगी और केशव लोकसभा के सदस्य है| जो सांसद अपने राज्य की विधान सभाओं में मत डालेंगे उनमे अधिकतर टीएमसी के है|
सांसद अपना वोट डालने के लिए हरे रंग का मत पत्र का उपयोग करेंगे और विधायक गुलाबी रंग के मत पत्र का उपयोग करेंगे| विधायक के वोटो का मूल्य राज्य की जनसँख्या पर निर्भर करता है और सांसद के वोट का मूल्य नही बदलता है वह 708 ही रहता है| आज मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान होना है|20 जुलाई को मतों की गिनती होगी| राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद और विपक्ष से मीरा कुमार आमने सामने हैं हालाँकि कोविंद का पलड़ा भारी लग रहा है और रामनाथ कोविंद का अगला राष्ट्रपति बनना निश्चित मना जा रहा है|