इस बार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनाया गया ये बड़ा नियम नहीं किया गया इस खास चीज़ का प्रयोग तो हो सकता है…

130
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इतने दिनों से राष्ट्रपति चुनाव यानि देश का सबसे बड़े पद का चुनाव आज सुबह से संसद भवन में 31 राज्यों के विधानसभा परिसरों में बनाए गए मतदान केंद्रों में 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है l इस राष्ट्रपति चुनाव पर पुरे देश की नजरे टिकी हुई है, क्योंकि वह भी जानने के लिए उत्सुक है कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा l राष्ट्रपति पद के लिए राजग के रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकागला है, जिनमें हालांकि मतों के आंकड़ों के गणित में मीरा के मुकाबले कोविंद का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

source

इस राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को सत्तारूढ़ राजग के साथ-साथ जनता दल यू, बीजू जनता दल(बीजद), अन्नाद्रमुक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ सभी छोटे बड़े दलों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन दूसरी तरफ़ विपक्ष की मीरा कुमार के पक्ष में कांग्रेस सहित 17 दलों का समर्थन मिला हुआ हुआ है l लेकिन इस बार राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी जाली मतदान ने कर सके, उसके लिए चुनाव आयोग ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद कोई भी फर्जी तरीके से वोट नहीं डाल सकेगा l

 

चुनाव आयोग के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव एक सीक्रेट बेलेट पेपर के जरिए किया जायेगा जिसके लिए एक ख़ास तरीके के पेन सभी को दिया गया है जिसकी स्याही का रंग बैंगनी होगा और किसी और पेन से डाला गया मत  अवैध माना जायेगा, राष्ट्रपति चुनाव एक खास तरीके की प्रक्रिया के अधीन किया जायेगा, ताकि कोई भी मतदाता फर्जी मत न डाल सके और उसको रोका जा सके, पिछली बार से इस बार चुनाव में लोगों को ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है क्योंकि इस बार एक खास पेन को चुनाव आयोग ने रिलीज़ किया हैl

source

क्या इस पेन की खासियत क्यों कोई मतदाता अलग पेन के प्रयोग नहीं कर सकता है ?

पेन का अपना एक अद्वितीय सीरियल नंबर होता है तथा संसद और राज्य विधानसभाओं में मतदान करने से ठीक पहले मतदाता सांसद और विधायक को यह पेन दी जाएगी। आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने यह फैसला पिछले साल हरियाणा में उपजे विवाद को देखते हुए लिया है l जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछली बार सितंबर में कांग्रेस के 14 विधायकों के मत अवैध तरीके से मतदान किया था, क्योंकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर प्रदान की गई पेन की जगह किसी और पेन से मतदान कर दिया था।

source

राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लगभग 32 मतदान केंद्र बनाये गये है जिनमे से एक मतदान केंद्र संसद के कमरा नंबर 62 में बनाया गया है, जबकि सभी राज्यों के विधान सभा में उनके मतदान के लिए व्यवस्था की गई है जिसमे जाकर वह अपने मत का प्रयोग कर सकते है l

कैसे पूरी होगी चुनाव की प्रकिया 

इस बड़े चुनाव के लिए एक प्रकिया बनाई गई है, जिसमें वोटिंग चैंबर में प्रवेश करने से पहले निर्वाचन अधिकारी मतदाता के पास मौजूद उनका निजी पेन रख लेगा और मतदान के लिए एक खास तरह का पेन दिया जायेगा और मतदान करने  के बाद पेन वापिस ले लिया जायेगा l ये सभी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी  में होगी जिससे कोई धोका धड़ी भी नहीं कर सके l

Loading...
Loading...