यूँ तो आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते आपने देखे ही होंगे. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसपर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है. वीडियो कज़ाकिस्तान का बताया जा रहा है और इसे अबतक कई हज़ार लोगों ने देखा है. हालाँकि हम फिर भी यही कहेंगें कि ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है तो कमज़ोर दिल वाले इस ना ही देखें.
दरअसल इस वीडियो में एक 4 साल के बच्चे का दर्द बयां हैं. ये मासूम बच्चा कई दिनों से अपने घर में उसको कान में होने वाले असहनीय दर्द के बारे में बताता है लेकिन घर वालों को लगता है कि शायद कहीं से चोट लगने की वजह से उसे ये दर्द हो रहा हो.
कान से निकले जिंदा कीड़े
हालाँकि बच्चे का दर्द बढ़ता गया तो परिवार वाले उसे आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले गए. यहाँ जब बच्चे का इलाज़ किया गया तो सामने जो नज़ारा आया उसपर किसी को विश्वास नहीं हुआ. इलाज़ कर रहे डॉक्टर ने पाया की बच्चे के कान में जिंदा कीड़ों ने अपना घर बना लिया है.
वीडियो:
इस हैरान कर देने वाले वीडियो में आप खुद देखिये कैसे डॉक्टर एक के बाद एक कई जिंदा कीड़े बच्चे के कान से निकालते जा रहे हैं और सब जिंदा हैं. डॉक्टर ने ट्वीजर की मदद से जब एक के बाद कई कीड़े उसके कान से निकाले तो वहां मौजूद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं आया.
बच्चे के कान में कहाँ से आये कीड़े?
इस वीडियो को देखने के बाद कहीं ना कहीं आपके मन में भी इस बात का सवाल ज़रूर उठा होगा कि आखिर इस बच्चे के कान में इतने सारे कीड़े आये तो आये कहाँ से? तो हम आपको बता दें बच्चे का इलाज़ करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसे मामलों में कुछ भी सटीक कह पाना मुश्किल होता है.
हालाँकि यहाँ ये माना जा सकता है कि बच्चे के कान में खेलते, सोते या किसी भी वक़्त एक कीड़ा घुस गया होगा और कुछ समय बाद बच्चे के कान में घुसे उसी ने कीड़े में अंडे या लारवा छोड़ दिया होगा जिसके चलते बच्चे को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सही समय पर नहीं हुआ होता इलाज़ तो हो सकती थी मौत
बच्चे के कान में कीड़ा मिलने के बाद डॉक्टर्स के एक और खुलासे ने सबकी नींद उड़ा दी. दरअसल डॉक्टर्स ने इन कीड़ो के बारे में बच्चे के परिवार को बताया कि अगर कुछ समय और परिवार वालों ने बच्चे के दर्द को अनदेखा किया होता तो इससे बच्चे की मौत भी हो सकती थी.
बच्चे के कान में ही अपना घर बना चुके ये कीड़े काफी ज्यादा संख्या में हो चुके थे ऐसे में स्वाभाविक है कि अगर वो बच्चे के दिमाग तक पहुँच जाते तो यकीनन ही बच्चे की मौत हो सकती थी.
इस वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिस वक़्त बच्चे का इलाज़ चल रहा था उसी वक़्त वहां मौजूद किसी शख्स ने इस वीडियो को अपने फोन पर बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज़ोरोशोरों से शेयर किया जा रहा है.
हमारा आपको ये वीडियो दिखाने का मकसद सिर्फ इतना है कि अगर आपके घर में भी कोई आपसे इस तरह के दर्द की बात करे तो उसे टालिए मत. इसे पहले की इस तरह की कोई भी समस्या कोई बड़ा रूप लेले इसका इलाज़ हो जाना ही उचित है.