कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाल ही में मोदी सरकार को ट्रोल करने के लिए ट्वीटर पर एक फनी वीडियो शेयर किया l राहुल गाँधी के निशाने पर नरेंद्र मोदी सरकार तो है हमेशा ही रहती है l राहुल अंदाज बदला हुआ नजर आ रहा है l अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले, नोटबंदी के बाद अब राहुल गांधी ने एनडीए सरकार की नीतियों को लेकर कसा तंज कसा l राहुल गाँधी ने जोदेओम्शरे किया है वो व्हट्सएप पर भी काफी वायरल हो रही है l राहुल ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है ‘NDA की गरीबों की हित वाली नीति’l हालांकि वीडियो शेयर करने के बाद राहुल गाँधी ट्वीटर यूज़र्स के निशाने पर आ गए l
ये ही नहीं राहुल गाँधी कुछ दिन पहले बीजेपी की चुटकी लेती हुए एक ट्वीट किया था l ट्वीट में राहुल ने लिखा-सरकार गणित शिक्षकों को तलाश रही है, इच्छुक लोग PMO से संपर्क कर सकते हैं l दरअसल बात ये थी कि राहुल ने नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के आंकड़ों से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है l
मामला ये है कि नोटबंदी के बाद जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से पूछा था की रिजर्व बैंक के पास कितने रुपये आए तो उर्जित पटेल ने गोलमोल जवाब दिया था l उर्जित पटेल ने कहा था की नोटों की गिनती अभी ज़ारी है सही आंकड़े आने में अभी वक़्त लगेगा l इसी मामले को लेकर राहुल गाँधी नेन्द्र सरकार पर तंज कसा l
देखें वीडियो जो राहुल गाँधी ने मोदी को तंज कसते हुए ट्वीटर पर शेयर की…
NDA pro-poor policies pic.twitter.com/TMpYGcOHVW
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 14, 2017
ऊपर जो वीडियो है उसके बारे में आपको बताते है ये वीडियो एक चायनिज कपल की है l कपल एक रेस्टोरेंट में बैठे है और लड़की बोलती है की बिल वो पे करेगी और लड़का बोलता है बिल वो पे करेगा l हालंकि जैसे ही लड़का वेटर को पैसे देता है तभी लड़की वेटर के हाथ से पैसे छीन लेती है और अपने पर्स से पैसे निकालकर बिल का भुगतान करती है। लेकिन लड़की वेटर से लिए पैसे प्रेमी को वापस नहीं देती बल्कि खुद अपने पर्स में रख लेती है।