दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बकरीद पर मुस्लिमों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। बुखारी ने अपने पत्र में लिखा है कि बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी देना मुस्लिम धर्म की परंपरा रही है और इसमें किसी तरह का व्यवधान नहीं आना चाहिए। इमाम ने लिखा की बकरीद पर बकरियों और भैसों को ढोने वाले लोगों पर कोई जुल्म न किया जाए l
उन्होंने लिखा है, “हमलोग गौकशी के समर्थक नहीं हैं। गाय के साथ किसी धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इसलिए हम भी उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन जो लोग बकरियों या भैंसों की ढुलाई में लगे हैं और उन्हें जानवरों की रक्षा के नाम पर मारा-पीटा गया तो देश में शांति-सद्भाव का माहौल बिगड़ सकता है।”
बुखारी ने आगे लिखा कि जब हम लोगो किसी धार्मिक आयोजन में बाधा नहीं डालते तो मुस्लिमों को भी उनकी धार्मिक परम्पराओं में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए l बुखारी ने 12 जुलाई को राजनाथ सिंह को ये पत्र लिखा था क्यूंकि 1 सितम्बर को बकरीद मनाई जाएगी l इसलिए उन्होंने पहले से ही मुस्लिमों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग कर ली है l
बकरीद के मौके पर मुस्लिम भारी मात्रा में कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीद करते हैं l तो जाहिर सी बात है कि गौरक्षक इस मौके पर बवाल कर सकते हैं और ऐसे में माहौल बिगड़ सकता है l बुखारी ने सरकार को ये पत्र इस डर से लिखा है क्यूंकि हाल के दिनों में गौरक्षकों द्वारा देशभर में कई जगह बीफ के शक में मुसलमानों की पिटाई या हत्या की जा चुकी है।
अभी पिछले कुछ दिन पहले ही चलती ट्रेन में एक मुस्लिम युवक जुनैद को बीफ के शक में जान से मार दिया गया था l इसके अलावा करीब साल भर पहले बीजेपी के प्रवक्ता और मौजूदा यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुस्लिमों से इको फ्रेंडली ईद मनाने का आह्वान किया था। शर्मा की मुहिम को मुस्लिमों ने बिना कुर्बानी के बकरीद मनाने के तौर पर लिया था।