इन दो बड़े नेताओं पर केमिकल अटैक की तैयारी कर रहा जैश-ए-मोहम्‍मद, अगर ऐसा होता है तो…

82
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आतंकवाद पूरी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन गई है जो एक नासूर बन चूका है, जो रह रह कर देशो में अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है सभी देश इसके खिलाफ लड़ाई की बाते तो करते है लेकिन जब बात करने की आती है तब कोई सामने नहीं आता है, हालहि में अमरनाथ में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमे 7 श्रधालुओ की मौत हो गई और लगभग 19 लोग घयल हो गए, इस हमले की दहशत अभी तक लोगों के अंदर से निकली भी नहीं कि एक बार फिर से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने एक धमकी भरा टेप रिलीज़ किया है l

source

इस टेप में इस बार आतंकियों ने किसी जगह को निशाना नहीं बनाया है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी और युपी के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ को निशाने पर लिया है l जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के इस टेप के आने के बाद पुरे देश में हडकंप मच गया है जिसके बाद सभी सुरrक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है l आतंकी हमले को मद्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा को पहले से और कड़ा कर दिया गया है l

 

source

जानकारी के लिए अपको बता दे पिछले 2 हफ्तों में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी को दी गई ये दूसरी धमकी है जिसमे मसूद अजहर ने इस धमकी भरे टेप में बताया है कि इस बार वह मारने के लिए पारम्परिक तरीके जैसे बंदूक, ग्रेनेड और गोलियों को छोड़कर नए और घरेलू तरीके अपनाए जायेंगे जिसके बाद लोगों को भी  कोई शक न हो l ये धमकी भरा टेप कश्मीर बेस कैम्प से जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया है. जहां यूपी एटीएस इस टेप को फर्जी बता रही है, वहीं आईबी से लेकर देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गम्भीरता से लेते हुए जांच कर रही है l

source

मसूद के इस टेप में कोई और नहीं पठानकोट हमले के मास्टर माइंड जैश ए मोहम्मद के करीबी ‘तलहा’ नाम के आतंकी की आवाज है लेकिन स्पेशल सेल ने इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार कर साजिश का भंडाफोड़ कर दिया था l टेप में मोदी और योगी का नाम बार बार लिया गया है और जिहाद से छेडछाड़  के गंभीर आरोप लगाकर लोगों के बीच में दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है l