किसी देश की हालत तभी सही हो सकती है जब उस देश को चलाने वाले सही होl हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे देश को हमारे चुने हुए राजनेता चलाते हैंl उन्ही के ऊपर देश को चलाने का जिम्मेदारी होती हैl हम सभी इस बात को जानते हैं कि अगर कोई नेता सही होगा और वो पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगा तो उस जगह का विकास होगाl जब किसी जगह का विकास होता है तो वहां के लोगों का विकास होता है और जब लोगों का विकास होगा तो जाहिर है कि देश का विकास होगाl
इस दुनिया में हर चीज एक जंजीर की तरह कई जब जंजीर की हर कड़ी मजबूत होती है तभी वो जंजीर मजबूत होती हैl इसी तरह जब किसी देश के आम नागरिक से लेकर राष्ट्रपति तक हर इंसान सही से काम करता है तभी उस देश का विकास होता है और वो देश मजबूत बनता हैl अगर देश की राजनीति के बारे में बात की जाए तो हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अब राजनीति में सही लोग नहीं आते या अगर सही लोग आते भी हैं तो कुछ समय के बाद वो सही रहते नहीं हैंl
अगर हम अपने देश की राजनीति कि बात करें तो अब हमारे देश की राजनीति पहले जैसी नहीं रहीl पहले लोग राजनीति में इसलिए आते थे ताकि वह लोगों के लिए कुछ कर सकें, लेकिन अब लोग राजनीति में इसलिए आते हैं ताकि वह अपने और अपने पहचान वालों के लिए कुछ कर सकेंl अगर हम राजनीति की बात करें तो बिहार और यूपी की राजनीति अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन राज्यों से सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें निकलती हैंl हम बिहार कि राजनिति की बात कर रहे हैं तो बिहार में बिना लालू के बिहार की राजनीति फीकी सी हैl
लालू प्रसाद यादव अपने बोलने के अंदाज और अपने किये हुए घोटालों कि वजहों से खूब चर्चा में रहते हैंl और उन्ही के रास्ते पर उनके बच्चे चल रहे हैंl दरअसल हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अब लालू के बेटे भी रोज खबरों में रहने लगे हैंl याद हो की लालू के एक बेटे पर कुछ लोगों के घर उजाड़ने की ख़बर सामने आई थी और लालू के दुसरे बेटे तेजस्वी यादव के सिक्युरिटी गार्ड्स ने बुधवार को मीडिया के लोगों से मारपीट की इस तरह कि ख़बरों ने लालू और बिहार के मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ा दी हैंl बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ हाल ही में सीबीआई ने घोटाले के आरोप में केस दर्ज किया है।
इन दिनों लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कि एक तस्वीर इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैl इस तस्वीर में वे एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये लड़की तेजस्वी की गर्लफ्रेंड है तो कुछ लोगों का दावा है कि ये फर्जी फोटो है। इसे फोटोशॉप से बनाया गया है। हम इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं कर रहें हैंl तेजस्वी के बारे में बात कि जाए तो बिहार में तेजस्वी यादव लड़कियों में काफी फेमस हैं। कुछ लोग तो इन्हें देश के सबसे हॉट बैचलर लीडर मानते हैं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले बिहार की सड़कों की शिकायत के लिए तेजस्वी ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया था। लेकिन शिकायत के लिए दिए गए इस नंबर पर लड़कियों ने अपने फिगर, कलर और हाईट के साथ तेजस्वी को शादी के लिए ऑफर किया था।
तेजस्वी यादव के बारे में बात कि जाए तो वैसे तो यह नौवी पास हैं लेकिन इनके पास पैसे कि कोई कमी नहीं हैl तेजस्वी यादव के पास 1 करोड़ 28 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है। खास बात ये कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी के पास कोई कार नहीं है। तेजस्वी के पास चल संपत्ति के रुप में बैंकों में 17, 33 ,041 रुपए, शेयर के रूप में 5, 38, 100 रुपए, कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तौर पर 20.47 लाख और 28.66 लाख का लोन है।