एक बार फिर वायरल हुई लालू के बेटे की अश्लील फोटो जिसके सामने आ जाने से राजनीति में मच सकती है खलबली

1029
Share on Facebook
Tweet on Twitter

किसी देश की हालत तभी सही हो सकती है जब उस देश को चलाने वाले सही होl हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे देश को हमारे चुने हुए राजनेता चलाते हैंl उन्ही के ऊपर देश को चलाने का जिम्मेदारी होती हैl हम सभी इस बात को जानते हैं कि अगर कोई नेता सही होगा और वो पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगा तो उस जगह का विकास होगाl जब किसी जगह का विकास होता है तो वहां के लोगों का विकास होता है और जब लोगों का विकास होगा तो जाहिर है कि देश का विकास होगाl

source

इस दुनिया में हर चीज एक जंजीर की तरह कई जब जंजीर की हर कड़ी मजबूत होती है तभी वो जंजीर मजबूत होती हैl इसी तरह जब किसी देश के आम नागरिक से लेकर राष्ट्रपति तक हर इंसान सही से काम करता है तभी उस देश का विकास होता है और वो देश मजबूत बनता हैl अगर देश की राजनीति के बारे में बात की जाए तो हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अब राजनीति में सही लोग नहीं आते या अगर सही लोग आते भी हैं तो कुछ समय के बाद वो सही रहते नहीं हैंl

source

अगर हम अपने देश की राजनीति कि बात करें तो अब हमारे देश की राजनीति पहले जैसी नहीं रहीl पहले लोग राजनीति में इसलिए आते थे ताकि वह लोगों के लिए कुछ कर सकें, लेकिन अब लोग राजनीति में इसलिए आते हैं ताकि वह अपने और अपने पहचान वालों के लिए कुछ कर सकेंl अगर हम राजनीति की बात करें तो बिहार और यूपी की राजनीति अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन राज्यों से सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें निकलती हैंl हम बिहार कि राजनिति की बात कर रहे हैं तो बिहार में बिना लालू के बिहार की राजनीति फीकी सी हैl

source

लालू प्रसाद यादव अपने बोलने के अंदाज और अपने किये हुए घोटालों कि वजहों से खूब चर्चा में रहते हैंl और उन्ही के रास्ते पर उनके बच्चे चल रहे हैंl दरअसल हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अब लालू के बेटे भी रोज खबरों में रहने लगे हैंl याद हो की लालू के एक बेटे पर कुछ लोगों के घर उजाड़ने की ख़बर सामने आई थी और लालू के दुसरे बेटे तेजस्वी यादव के सिक्युरिटी गार्ड्स ने बुधवार को मीडिया के लोगों से मारपीट की इस तरह कि ख़बरों ने लालू और बिहार के मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ा दी हैंl बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ हाल ही में सीबीआई ने घोटाले के आरोप में केस दर्ज किया है।

source

इन दिनों लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कि एक तस्वीर इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैl इस तस्वीर में वे एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये लड़की तेजस्वी की गर्लफ्रेंड है तो कुछ लोगों का दावा है कि ये फर्जी फोटो है। इसे फोटोशॉप से बनाया गया है। हम इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं कर रहें हैंl तेजस्वी के बारे में बात कि जाए तो बिहार में तेजस्वी यादव लड़कियों में काफी फेमस हैं। कुछ लोग तो इन्हें देश के सबसे हॉट बैचलर लीडर मानते हैं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले बिहार की सड़कों की शिकायत के लिए तेजस्वी ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया था। लेकिन शिकायत के लिए दिए गए इस नंबर पर लड़कियों ने अपने फिगर, कलर और हाईट के साथ तेजस्वी को शादी के लिए ऑफर किया था।

source

तेजस्वी यादव के बारे में बात कि जाए तो वैसे तो यह नौवी पास हैं लेकिन इनके पास पैसे कि कोई कमी नहीं हैl तेजस्वी यादव के पास 1 करोड़ 28 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है। खास बात ये कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी के पास कोई कार नहीं है। तेजस्वी के पास चल संपत्ति के रुप में बैंकों में 17, 33 ,041 रुपए, शेयर के रूप में 5, 38, 100 रुपए, कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तौर पर 20.47 लाख और 28.66 लाख का लोन है।

 

Loading...
Loading...